1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसियान बैठक स्थगित

११ अप्रैल २००९

दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन आसियान की थाईलैंड में चल रही बैठक स्थगित कर दी गयी है. सरकार विरोधी उग्र प्रदर्शन को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

https://p.dw.com/p/HUnS
भारी प्रदर्शनों के कारण आसियान बैठक स्थगिततस्वीर: AP

लाल कमीज़धारी प्रदर्शनकारी बडी़ संख्या में थाईलैंड के एक रिसार्ट पट्टाया में आसियान बैठक स्थल में ज़बर्दस्ती घुस आए और मीडिया सेंटर में उन्होंने हंगामा मचा दिया. आनन फानन में प्रतिनिधियों को हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. थाईलैंड के प्रधानमंत्री अभीसित वेजाजिवा ने पट्टाया इलाके में इमरजेंसी लगा दी है. टीवी इंटरव्यू में उन्होने कहा कि उनकी सरकार की अब पहली कोशिश ये है कि जो भी नेता बैठक में भाग लेने आए थे वे सुरक्षित घर लौट सकें.

आसियान बैठक का स्थगन थाईलैंड की अभीसित सरकार के लिए बड़ी शर्म का मुद्दा बन गया है. उन्होंने दावा किया था कि विरोध के बावजूद वो आसियान बैठक की मेज़बानी में कोई कमी नहीं होने देंगे.

Asean Gipfel in Thailand Protest
प्रदर्शकों ने आयोजन स्थल पर तोड़ फोड़ कीतस्वीर: AP

पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा के सैकड़ों समर्थक लाल कमीज़ पहने हुए सैनिकों की नाकाबंदी को तोड़ते हुए बैठक स्थल में घुस गए. उन्होंने मीडिया सेंटर की खिड़की तोड़ दी. वे सीटियां बजा रहे थे, झंडे लहरा रहे थे और नारेबाज़ी कर रहे थे.

सुरक्षा बल उन्हें खदेड़ने दौड़े लेकिन बाद में उन्होने मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी करना ही उचित समझा जहां आसियान देशो के प्रतिनिधि पहुंचे हुए थे. आसियान में पूर्वी एशिया के दस देश शामिल हैं. और चीन भारत और जापान सहित छह देश इसमें बतौर पर्यवेक्षक आते हैं. इस बार की बैठक पर सबकी निगाहें थीं क्योंकि न सिर्फ़ आसियान देश चीन के साथ एक बड़े निवेश करार पर बात करने वाले थे बल्कि अपने लिए भी एक बड़े व्यापारिक फैलाव की तैयारी पर चर्चा करने वाले थे.

Asean Gipfel Thailand Nguyen Tan Dung und Witthaya Kaewparadai
आसियान देशों की बैठक में भाग लेने आए सभी नेता सुरक्षिततस्वीर: AP

बताया जा रहा है कि लाल कमीज़ पहने शिनवात्रा के समर्थकों की योजना शांतिपूर्ण प्रदर्शन की ही थी लेकिन सभा स्थल के आसपास ब्लू शर्ट धारी सरकार समर्थक लोग भी आ गए और उन्होंने लाल कमीज़धारियों की तरफ़ उकसाने वाले नारे उछाले. इससे बात बिगड़ गयी और मामला आसियान बैठक के स्थगन तक आ पहुंचा.


रिपोर्ट -एजेंसियां, एस.जोशी

संपादन- आभा मोंढे