1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"आपस में ही भिड़ीं गद्दाफी की सेनाएं"

१४ मार्च २०११

लीबिया के शासक कर्नल गद्दाफी की फौज और विद्रोहियों के बीच अब बस एक शहर खड़ा है. बाकी सभी शहरों को फौज ने वापस छीन लिया है. लेकिन विद्रोहियों का कहना है कि फौजें आपस में ही लड़ रही हैं.

https://p.dw.com/p/10YZZ
एक लीबियाई विद्रोहीतस्वीर: dapd

विद्रोहियों ने कहा कि रविवार को मिसराता शहर में गद्दाफी की फौज से उनकी लड़ाई रुक गई क्योंकि फौजी टुकड़ियों के बीच आपस में ही गोलीबारी शुरू हो गई. हालांकि सरकार ने फौज में किसी तरह की बगावत से इनकार किया है.

एक ही शहर बाकी

मिसराता के नागरिकों ने कहा कि फौजी टुकड़ियों के बीच शनिवार को शुरू हुई जब कुछ फौजियों ने लीबिया के तीसरे सबसे बड़े शहर मिसराता पर हमला करने से इनकार कर दिया. देश का यह पश्चिमी शहर अब एकमात्र ऐसी जगह है जिस पर गद्दाफी की फौजों का कब्जा नहीं है.

NO FLASH Libyen Aufständische bei Ras Lanuf
तस्वीर: dapd

लीबियाई प्रशासन ने पत्रकारों को राजधानी त्रिपोली से 200 किलोमीटर दूर मिसराता जाने की इजाजत नहीं दी है इसलिए फौज में बगावत की खबरें पुष्ट नहीं हो सकी हैं. लेकिन एक विद्रोही नेता मोहम्मद ने फोन पर रॉयटर्स एजेंसी को बताया, "सुबह से ही वे आपस में लड़ रहे हैं. हम गोलीबारी की आवाज सुन सकते हैं. उनके बीच यह दरार हमें भगवान की तरफ से मिली है. जैसे ही हमें लगने लगा कि अब अंत करीब है, यह हो गया. अब हम इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या होता है."

बगावत की बात बकवास

जब मिसराता में बगावत के बारे में सरकार से पूछा गया तो प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने कहा, "यह बकवास है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वे शहर में हैं. विद्रोही नेता आत्मसमर्पण के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं."

मिसराता के रहने वालों का कहना है कि वे भारी गोलाबारी की आवाज सुन सकते हैं. यह आवाज सेना के कैंपों की तरफ से आ रही है जहां गद्दाफी की सेना ने अपना बेस बनाया हुआ है.

नागरिकों का कहना है कि रविवार को सेना की विद्रोहियों के साथ कोई लड़ाई नहीं हुई है. शनिवार रात तक शहर में शांति थी. हालांकि नागरिकों में सरकारी सेनाओं को लेकर डर बना हुआ है. मोहम्मद ने कहा, "सब जगह शांति है. गलियां खाली हैं. लेकिन हम किसी भी वक्त हमले की उम्मीद कर रहे हैं." मोहम्मद ने कहा कि शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाइयों की भारी किल्लत है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें