1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'आतंकियों के खिलाफ अभियान आखिरी दौर में'

२३ मई २०११

पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि कराची के नौसेना एयर बेस पर आतंकियों के खिलाफ अभियान खत्म होने की ओर है. 12 घंटे से भी ज्यादा से जारी है हमला. आतंकियों ने कराची के मेहरान बेस पर हमला किया.

https://p.dw.com/p/11LVn
तस्वीर: dapd

रॉकेट और विस्फोटकों से लैस हथियारबंद हमलावर रविवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर कराची स्थित नौसेना बेस में घुसे. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आतंकवादी कुछ गाड़ियों में सवार होकर पीएनएस मेहरान बेस में घुसे. हमलावरों ने घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आधे घंटे के भीतर हमलावरों ने नौसेना का एक पी3सी ओरिओन टोही विमान नष्ट कर दिया.

पूरी रात नौसेना बेस से लगातार धमाकों की आवाजें आती रही और आग की लपटें उठती दिखी. चश्मदीदों ने कम से कम आठ बड़े धमाके सुनने की खबर दी है. हमले में अब तक कम से कम पांच लोग मारे गए हैं. इनमें एक नौसेना का अधिकारी भी शामिल बताया जा रहा है.

12 घंटे बाद भी गोलीबारी जारी

रात को करीब दो बजे आतंकवादियों को पकड़ने या मार गिराने के लिए कमांडोज की विशेष टुकड़ी को नेवी बेस में भेजा गया. इसके बाद भी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. गोलीबारी 12 घंटे बाद भी जारी है. नौसेना के बेस के ऊपर हेलिकॉप्टर भी मंडरा रहे हैं. हमलावरों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी संख्या 10-15 के बीच है.

नेवी के प्रवक्ता कमांडर सलमान अली ने कहा, ''उनके पास बंदूकें, रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और हैंड ग्रेनेड हैं. हमने उन्हें एक इमारत में घेर लिया है. उन्हें मारने या पकड़ने कि लिए कार्रवाई चल रही है. आतंकवादियों ने पाकिस्तानी नौसेना के कुछ टोही विमानों और ईंधन को गोदामों को भी फूंक दिया.

दो हफ्तों के भीतर यह तीसरा ऐसा मामला है जब आतंकवादियों से सीधे पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाया है. इस हमले ने पाकिस्तान की सेना की क्षमता और पाकिस्तान में आतंकवादियों के प्रभाव को भी साफ कर दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें