1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आडवाणी ने सोनिया गांधी से माफी मांगी

१८ फ़रवरी २०११

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगी है. बीजेपी के एक विशेष दल की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया सोनिया गांधी के स्विस बैंक में खाते हैं.

https://p.dw.com/p/10JNl
आडवाणी को अफसोसतस्वीर: AP

बीजेपी ने स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन की जानकारी जुटाने और इसे वापस लाने के तरीके खोजने के लिए यह विशेष दल बनाया था. दल ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी उन लोगों में शामिल हैं जिनके स्विस बैंकों में खाते हैं.

इस आरोप के बाद सोनिया गांधी ने लाल कृष्ण आडवाणी को एक पत्र लिखकर इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने लिखा था कि उनका या उनका पति का किसी स्विस बैंक में कोई खाता नहीं है.

सोनिया गांधी को भेजे जवाब में आडवाणी ने रिपोर्ट में उनका और उनके पति का नाम आने पर अफसोस जाहिर किया है.

हालांकि आडवाणी ने यह भी कहा है कि सोनिया गांधी को सार्वजनिक रूप से कहना चाहिए था कि उनका कोई स्विस खाता नहीं है. उन्होंने लिखा कि जब इस तरह की बातें सार्वजनिक हो गई थीं तो उन्हें पहले ही अपनी सफाई दे देनी चाहिए थी ताकि रिपोर्ट में उनका नाम न आता.

बीजेपी के इस विशेष दल में एस गुरुमूर्ति, पूर्व आईबी निदेशक अजीत डोवाल, प्रोफेसर आर वैद्यनाथन और वकील महेश जेठमलानी शामिल हैं. इस दल के मुताबिक विदेशी बैंकों में भारत के 25 लाख करोड़ रुपये जमा हैं.

इस महीने की पहली तारीख को एनडीए नेताओं ने यह रिपोर्ट जारी की थी.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें