1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आखिरी टेस्ट ड्रॉ, सीरीज भारत की झोली में

११ जुलाई २०११

वेस्ट इंडीज के साथ आखिरी टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा और टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपनी झोली में डाल ली. शिवनारायण चंद्रपॉल के शानदार शतक ने भारत के लिए आखिरी मैच जीतना नामुमकिन बनाया.

https://p.dw.com/p/11slw
धोनी की टीम ने जीती टेस्ट सीरीजतस्वीर: AP

डोमिनिका टेस्ट की दूसरी पारी में भारत को मैच जीतने के लिए 180 रन बनाने थे. मैच के आखिरी दिन तीन विकेट खोकर 94 बना चुकी टीम इंडिया ने चाय की छुट्टी के बाद मेजबान खिलाड़ियों से हाथ मिला कर मैच के समापन का एलान कर दिया. वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 332 रन बना कर अपनी हार टाल दी. चंद्रपॉल के नाबाद 116 रनों ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई.

चंद्रपॉल ने फिडेल एडवर्ड्स के साथ नौंवे विकेट की साझेदारी में 65 रन बनाए. इस पारी के साथ ही चंद्रपॉल वेस्ट इंडीज के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कुल 133 टेस्ट में उन्होंन 28 शतक लगाए हैं. खासतौर से इस मैच में लगा शतक तो वेस्ट इंडीज की टीम को हार से बचाने वाला साबित हुआ. 343 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 116 रन बनाने वाले चंद्रपॉल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

भारत के लिए जीत का लक्ष्य हासिल करना ज्यादा मुश्किल नहीं था. 180 रन बनाने के लिए उनके पास करीब 47 ओवर का खेल था लेकिन उन्होंने शुरुआत अच्छी नहीं की. नई गेंद के साथ एडवर्ड ने पहली ही गेंद पर अभिनव मुकुंद को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मुरली विजय ने बढ़िया 45 रन जरूर बनाए लेकिन रामपॉल ने उन्हें बिशू के हाथों लपकवा दिया. इसके बाद तेज गति से रन बनाने के मकसद से रैना को लाया गया लेकिन वह भी महज आठ रन बना कर रामपॉल की गेंद पर कट एंड बोल्ड हो गए. इसके बाद यह लगभग तय हो गया कि भारत मैच जीतने के लिए संघर्ष करने नहीं जा रहा है.

मैच खत्म होने पर अपने फैसले का बचाव करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "लक्ष्य हासिल करने के चक्कर में हम सीरीज की जीत को दांव पर लगा रहे थे, शुरुआती विकेटों के गिरने के बाद हमें लगा कि इसके पीछे भागना ठीक नहीं है. हमने इसे जाने दिया लेकिन हमखुश हैं कि सीरीज जीत गए. नए खिलाड़ियों को इसमें अच्छा मौका मिला है."

डोमिनिका की जनता अपनी जमीन पर हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान पूरी उत्साह में रही और मैच का नतीजा भी उन्हें संतुष्टि देने वाला रहा. लोगों के समर्थन से उत्साहित वेस्ट इंडीज के कप्तान सामी ने कहा, "मैं नतीजे से बहुत खुश हूं. मैच के दौरान हमारे साथ रहने के लिए डोमिनिका की जनता का आभारी हूं. लोगों की वजह से हमें ऐसा महसूस हो रहा था जैसे ये टी 20 मैच हो और इससे ये भी पता चलता है कि कैरिबयाई लोग हमें कितना प्यार करते हैं. हमारे पास एक गेंदबाज कम था, इसके बावजूद मैच में वापसी करना बड़ी बात है और शिव ने साबित कर दिया कि वह आज भी हमारे अच्छे बल्लेबाज हैं."

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है जिन्होंने कुल 22 विकेट लिए और अपने कुल टेस्ट विकेटों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा दिया. भारत को इसी महीने के आखिर में इग्लैंड जाना है जहां लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक 2000वें टेस्ट से उनका दौरा शुरू होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें