1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आखिरकार वेस्ट इंडीज से हारी रैना की टीम

१४ जून २०११

भारत से सीरीज हार जाने के बाद वेस्ट इंडीज की टीम के लिए सोमवार के मैच में जीत सांत्वना लेकर आई. वेस्ट इंडीज ने भारत को बड़े अंतर से हराया जो निश्चित रूप से उनके खोए आत्मविश्वास को वापस लाने में मददगार साबित होगा.

https://p.dw.com/p/11ZfI
तस्वीर: AP

किरन पोलार्ड की 70 रन की बढ़िया पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने चौथे वनडे में भारत को 103 रन से मात दी. वेस्ट इंडीज की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले उसके बल्लेबाजों ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 249 रन बनाए. उसके बाद भारत को 39 ओवरों में सिर्फ 146 के स्कोर पर आउट कर दिया.

बढ़िया बैटिंग

इस जीत में लेग स्पिनर एंथनी मार्टिन और ऑल राउंडर आंद्रे रसेल की गेंदबाजी का कमाल अहम रहा. मार्टिन ने चार विकेट लिए जबकि रसेल ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया.

Cricketspieler Rohit Sharma
तस्वीर: AP

वैसे भारतीय गेंदबाजों ने एक बार तो वेस्ट इंडीज को लपेट लिया था. इस मैच में भी एल सिमंस की बेहतरीन फॉर्म जारी रही. उन्होंने रन आउट होने से पहले 67 रन बनाए. लेकिन टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाजों का साथ उन्हें नहीं मिला. इस वजह से एक वक्त पर वेस्ट इंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 103 हो गया और भारतीय गेंदबाज हावी नजर आ रहे थे.

लेकिन लंबे शॉट लगाने वाले पोलार्ड ने यहां से कमान संभाली और टी20 जैसा खेल दिखाए बिना धैर्य से अपनी पारी खेली. त्रिनिदाद के इस बल्लेबाज को विकेट कीपर कार्लटन बोग का भी साथ मिला जिन्होंने 39 अहम रन बनाए. रसेल ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर भारत के लिए 250 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया.

नहीं चले भारतीय बल्लेबाज

और यह लक्ष्य अब तक सीरीज में हावी रही भारतीय टीम के लिए इतना बड़ा साबित हुआ कि सभी बल्लेबाज मिलकर भी इसके आसपास नहीं पहुंच पाए. पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते आए रोहित शर्मा ही इस मैच में भी सबसे ज्यादा 39 रन बनाकर थोड़ा बहुत संघर्ष कर पाए. कप्तान सुरेश रैना ने 10 और पार्थिव पटेल ने 26 रन बनाए.

गुरुवार को किंग्सटन में पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें