1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आख़िरी बाज़ी फेटल के नाम

१ नवम्बर २००९

जर्मन ड्राइवर सबेस्टियन फेटल ने इस साल की आख़िरी फॉर्मूला वन रेस जीत ली है. अबू धाबी के यास मरिना सर्किट पर रेड बुल में सवार फेटल और मार्क बेबर की ही चली. बाकी धुंरधर पीछा ही करते रह गए.

https://p.dw.com/p/KKTX
सबेस्टियन फेटलतस्वीर: picture-alliance/ dpa

खेलप्रेमियों की भीड़ के बीच शुरू हुई सत्र की आख़िरी फर्राटा रेस में मैक्लारेन मर्सिडीज़ पर सवार लुईस हैमिल्टन सबसे आगे थे. हैमिल्टन 20 चक्करों तक आगे ही रहे लेकिन तभी उनकी गाड़ी के ब्रेक गड़बड़ा गए और उन्हें बाहर होना पड़ा.

22 साल के जर्मन ड्राइवर सबेस्टियन फेटल ने हैमिल्टन के बाहर होने का भरपूर फ़ायदा उठाया और खींच के गाड़ी चलाई. इसके बाद फेटल हमेशा आगे ही रहे और विजेता बनकर ही ट्रैक से बाहर निकले. दूसरे नंबर पर भी फेटल के सहयोगी और रेड बुल के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर रहे.

Formel 1 in China - Siegerehrung
जीत के जश्न में फेटल और बटनतस्वीर: AP

जापान और ब्राज़ील ग्रां प्री जीतने के बाद मिली इस जीत के साथ ही रेड बुल ने लगातार तीन रेसें जीतकर हैट्रिक भी पूरी कर ली. जीत के बाद उत्साहित सबेस्टियन फेटल ने कहा, ''सत्र की आख़िरी रेस जीतने का अपना ही मज़ा है. ये जीत रहस्य की तरह है.''

अंको के आधार पर पहले ही इस साल की फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले ब्रिटेन के जेन्सन बटन अबू धाबी में तीसरे नंबर पर रहे. दो बार फॉर्मूला वन चैंपियन रह चुके फर्नाडो ओल्ज़ो तो टॉप टेन में भी नहीं आ पाए.

इस सत्र में आख़िर में 95 अंकों के साथ जेन्सन बटन सबसे ऊपर रहे. दूसरे नंबर पर 84 अंकों के साथ सबेस्टियन फेटल रहे. रेस के बाद बटन ने कहा, ''मुझे रेस में बड़ा मज़ा आया, मैं तो यहां सिर्फ़ आनंद लेने के लिए आया था.''

लेकिन इस सत्र के अंत में ये तो साफ हो गया कि बटन के लिए आगे मुक़ाबले आसान नहीं होंगे. इस साल चार रेस जीतने वाले सबेस्टियन फेटल अब फॉर्मूला वन के नए चमकीले सितारे बन रहे हैं. सात बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके माइकल शूमाखर भी उनकी तारीफ़ करते हुए पहले ही कह चुके हैं कि फेटल आने वाले समय में ट्रैक पर राज करेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़