1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में डोपिंग टेस्ट

अनवर जमाल अशरफ़१७ मई २००८

38 मैचों के बाद आईपीएल की नींद खुली है। क्रिकेटरों का डोपिंग टेस्ट कराने का फ़ैसला किया गया है। वैसे, ये बात तब सामने आई, जब ख़बरें आईं कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर अपने साथ सीरीजें साथ लेकर आए थे।

https://p.dw.com/p/E1T7
डोपिंग ने कई खिलाड़ियों का करियर ख़त्म किया हैतस्वीर: AP

शोएब अख़्तर ऐसा नाम है, जो ग्राउंड पर गेंदबाज़ी से तूफ़ान लाता है, लेकिन अपने साथ विवादों का तूफ़ान भी लेकर चलता है। अभी पाबंदी में ढील मिलने के बाद आईपीएल में शामिल हुए ही थे कि डोपिंग यानी नशीली दवाइयां लेने के सिलसिले में नाम उछलने लगा। उनके बैग से सुई लेने वाली सीरींजें मिलने की ख़बर आई है। इसके बाद आईपीएल ने खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट कराने का फ़ैसला किया है। आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने बताया कि आज से डोपिंग टेस्ट शुरू हो जाएगा।

Cricket
तूफ़ानी गेंदबाज़ी के साथ चलता है विवादों का तूफ़ानतस्वीर: AP

वैसे आईपीएल जैसे नींद से जागी हो क्योंकि टेस्ट कराने का फ़ैसला अड़तीस मैचों बाद लिया गया। हालांकि मोदी ने शोएब की सीरीजों से जुड़ी ख़बर को ग़लत बताया।

पाकिस्तानी मीडिया में ख़बरें हैं कि आईपीएल में शामिल होने भारत आए शोएब के बैग में छत्तीस सीरींजें थीं। पहले भी नशीली दवा के दोषी पाए जा चुके शोएब से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वो डायबिटीज़ के मरीज़ हैं और इसलिए सीरींज साथ रखते हैं। पाकिस्तान बोर्ड ने भी शोएब का साथ दिया है। इस बीच, पीसीबी ने शोएब से मानहानि का मुक़दमा भी औपचारिक तौर पर वापस ले लिया।

Pakistan cricketers Akhtar and Asif
पहले भी डोपिंग के शिकार हो चुके हैं शोएबतस्वीर: AP

वैसे शोएब की टीम को आईपीएल में मुंबई के हाथों आठ विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। शोएब अख़्तर और सौरव गांगुली यानी शाह रूख़ ख़ान की कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के सबसे कम स्कोर सड़सठ रन पर आउट हो गई। सचिन की मुंबई की ये लगातार पांचवीं जीत है। उधर, धमाकों के बाद जयपुर में आज पहला आईपीएल मैच होना है, जिसमें मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और जहां चीयरलीडर्स नहीं होंगी।