1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्जेंटीना में विमान हादसा

१९ मई २०११

अर्जेंटीना के एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ने खबर दी है कि देश के दक्षिणी हिस्से में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है. क्षेत्रीय एयरलाइंस एसओएल के विमान के इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है.

https://p.dw.com/p/11JOB
तस्वीर: AP

विमान हादसे की खबर देने वाले चैनल का कहना है कि विमान बुधवार को पैटागोनिया इलाके के ऊपर से उड़ते हुए हादसे का शिकार हुआ. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी किसी के घायल होने या मारे जाने की बात नहीं कही गई है, लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

यह एक साब 340 टर्बोप्रोप विमान था. इसमें 30 से 36 लोग बैठ सकते हैं. लेकिन मीडिया का कहना है कि विमान में 21 लोग सवार थे और किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है.

विमान पर सवार 21 लोगों में से 18 यात्री थे और तीन चालक दल के सदस्य थे. खबरों में कहा गया है कि विमान स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजे नीचे गिरा. रियो नेग्रो राज्य में प्राहुआनियेऊ कस्बे के पास गिरने से पहले विमान ने डिस्ट्रेस कॉल भी भेजी थी.

हादसे की जगह पर एंबुलेंसों और अग्निशमन दल भेजे गए हैं. हालांकि अभी तक सरकारी सूत्रों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी