1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी चार्जशीट में पाक मेजर का नाम

१० मई २०११

मुंबई हमलों की जांच के सिलसिले में भारत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका पर सवाल खड़े करता रहा है. अब अमेरिका ने मुंबई हमलों पर जो चार्जशीट दायर की है उसमें पाक सेना के मौजूदा अधिकारी का नाम है.

https://p.dw.com/p/11Cis
An Indian soldier takes cover as the Taj Mahal hotel burns during gun battle between Indian military and militants inside the hotel in Mumbai, India, Saturday, Nov. 29, 2008. Police said the siege at the Taj Mahal hotel was over after the gun battle, bringing an end to three days of terror in Mumbai in which more than 150 people were killed. (AP Photo/David Guttenfelder)
मुंबई में 166 लोग मारे गएतस्वीर: AP

अमेरिका ने जिन चार लोगों के खिलाफ आरोप दर्ज किए हैं उनमें मेजर इकबाल, साजिद मीर, मजहर इकबाल और अबू कहाफा शामिल हैं. इसके अलावा एक संदिग्ध के खिलाफ लश्कर मेम्बर डी के नाम से मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले भारतीय जांच टीम ने मेजर इकबाल के अलावा पाकिस्तान सेना के अधिकारी मेजर समीर अली को मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया. भारत के अनुरोध पर इंटरपोल मेजर समीर अली और मेजर इकबाल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है. 25 फरवरी 2010 को भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान डोसियर पाकिस्तान को सौंपा गया.

FILE- In this Dec. 9, 2009 file courtroom drawing shows David Coleman Headley, left, pleads not guilty before U.S. District Judge Harry Leinenweber in Chicago to charges that accuse him of conspiring in the deadly 2008 terrorist attacks in the Indian city of Mumbai and of planning to launch an armed assault on a Danish newspaper. (AP Photo/Verna Sadock, File)
डेविड हेडली पर मुकदमा जारीतस्वीर: AP

हेडली से खुला राज

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने जब आतंकी डेविड हेडली से पूछताछ की तो मुंबई हमलों में मेजर इकबाल की भूमिका सामने आई. हेडली को 2009 में शिकागो में गिरफ्तार किया गया. मुंबई हमलों की जांच के सिलसिले में इन चारों लोगों के नाम पहले भी सामने आए लेकिन उन पर आरोप तय नहीं हुए थे. अभियोजन पक्ष का कहना है कि मेजर इकबाल ने मुंबई में हमला करने के लिए लश्कर ए तैयबा को योजना बनाने में मदद की और वित्तीय मदद भी मुहैया कराई.

भारतीय डोसियर के मुताबिक मेजर इकबाल लाहौर में 2007 से 2008 तक तैनात थे और डेविड हेडली के संपर्क में थे. डेविड हेडली ने भारत में अहम प्रतिष्ठानों की जानकारी जुटाने के लिए विडियो बनाए जिन्हें बाद में कथित तौर पर हमले के लिए इस्तेमाल किया गया. भारत का दावा है कि हेडली ने इन विडियो को मेजर इकबाल को भेजा.

भारत की यात्रा करने के बाद हेडली हर बार पाकिस्तान गया जहां उसने साजिद मीर और मेजर इकबाल के साथ मुलाकात की. अमेरिकी अभियोजन पक्ष के मुताबिक हेडली ने विडियो और तस्वीरें मेजर इकबाल को सौंपी. मेजर इकबाल ने डेविड हेडली को पहले मुंबई और फिर दिल्ली में व्यापार शुरू करने के लिए पैसे दिए ताकि उसकी आड़ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके.

कहाफा ने दी ट्रेनिंग

मुंबई हमले के तुरंत बाद मेजर इकबाल ने हेडली को कहा कि वह उनसे संपर्क न करे और कटघरे में खड़े करने वाले विडियो और तस्वीरों को नष्ट कर दे. डेविड हेडली मुंबई हमलों में अपनी भूमिका को स्वीकार कर चुका है. साजिद मीर का संबंध भी लश्कर ए तैयबा से रहा है और वह हेडली के साथ संपर्क में रहा. साजिद मीर, अबू कहाफा, हेडली और मजहर इकबाल पर आरोप है कि विस्फोटक पदार्थों, हथियारों की आपूर्ति के जरिए उन्होंने भारत में महत्वपूर्ण स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रची.

अमेरिका का आरोप है कि जुलाई और अगस्त 2008 में अबू कहाफा अन्य लोगों के साथ मिलकर कई पाकिस्तानी युवाओ को ट्रेनिंग दे रहा था ताकि मुंबई हमलों को अंजाम दिया जा सके. मुंबई हमले के दौरान अबू कहाफा, साजिद मीर और मजहर इकबाल पाकिस्तान से आतंकवादियों के संपर्क में रहे और उन्हें निर्देश दिए. मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें