1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने जारी किए ओसामा के विडियो

८ मई २०११

अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को अल कायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के कुछ विडियो जारी किए हैं जो पाकिस्तान में उसके घर से बरामद हुए. इन विडियो में ओसामा की जिंदगी की झलकियां मिलती हैं.

https://p.dw.com/p/11BRi
Osama bin Laden is shown speaking in this undated image taken from video provided by the U.S. Department of Defense and released on Saturday, May 7, 2011. The videos show bin Laden watching himself on television and rehearsing for terrorist videos. (AP Photo/Department of Defense)
तस्वीर: AP

विडियो जारी करने वाले अधिकारियों ने कहा कि विडियो देखकर पता चलता है कि ओसामा बिन लादेन काफी सक्रिय नेता था जो लोगों के बीच अपनी छवि बनाने के लिए खासी मेहनत करता था. अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अल कायदा नेता सिर्फ नाम का नेता नहीं था बल्कि वह काफी सक्रिय खिलाड़ी था.

In this undated image taken from video provided by the U.S. Department of Defense, a man who the American government says is Osama bin Laden watches television in a video released on Saturday, May 7, 2011. The videos show bin Laden watching himself on television and rehearsing for terrorist videos. (Foto:Department of Defense/AP/dapd)
तस्वीर: AP

सबसे बड़ा जखीरा

2 मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सेना की एक टुकड़ी ने धावा बोलकर ओसामा बिन लादेन को ढेर कर दिया था. उस ऑपरेशन में ओसामा के घर से जो सामान बरामद हुआ, उसमें कुछ डिजिटल विडियो और ऑडियो फाइल, दस्तावेज, कंप्यूटर उपकरण, रिकॉर्डिंग के उपकरण और हाथ से लिखे कुछ कागज बरामद हुए हैं. नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, "उस कार्रवाई के दौरान हमने आतंकवादी सामग्री से जुड़ा सबसे बड़ा जखीरा बरामद किया है. यह खुफिया एजेंसियों की शायद इस पीढ़ी की सबसे बड़ी सफलता है."

NO-FLASH /// Osama bin Laden is shown speaking in this undated image taken from video provided by the U.S. Department of Defense and released on Saturday, May 7, 2011. The videos show bin Laden watching himself on television and rehearsing for terrorist videos. (AP Photo/Department of Defense)
तस्वीर: AP

गैरमामूली सबूत

अमेरिका ने पांच विडियो सार्वजनिक किए हैं लेकिन उनमें से आवाज हटा दी गई है. इसमें एक गैरमामूली विडियो भी है जिसमें ओसामा बिन लादेन हाथ में रिमोट पकड़े टीवी के सामने बैठा है. उसने कंबल ओढ़ रखा है और वह टीवी पर अपनी ही तस्वीरें देख रहा है.

इस विडियो में ओसामा की दाढ़ी में सफेदी नजर आती है जबकि बाकी विडियो में उसकी दाढ़ी काली है. माना जा रहा है कि बाकी विडियो मीडिया में जारी करने के मकसद से तैयार किए गए होंगे.

एक अन्य विडियो को अमेरिकी लोगों के नाम संदेश के तौर पर तैयार किया गया है. ऐसा लगता है कि यह विडियो अक्तूबर या नवंबर में बनाया गया होगा जिसमें बिन लादेन पहले से तैयार की गई सामग्री को पढ़ रहा है.

बाकी के तीन विडियो भी प्रोपेगैंडा के लिए तैयार किए गए लगते हैं. लेकिन ये रिहर्सल के विडियो हैं जिनमें लाइटिंग या अन्य तकनीकी खामियां हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी