1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ की दुआ, अयोध्या के फैसले से न बिगड़े अमन

२३ सितम्बर २०१०

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या मामले पर अदालत का फैसला आने के बाद देश में सांप्रदायिक सदभाव कायम रहने की दुआ की है. इलाहाबाद हाई कोर्ट इस मसले पर 24 सितंबर को फैसला सुनाएगा. उन्हें शांति बनी रहने की पूरी उम्मीद है.

https://p.dw.com/p/PK4z
अमिताभ बच्चनतस्वीर: UNI

अमिताभ ने राष्ट्रीय एकता कायम रखने के मामले में फिल्म इंडस्ट्री को सबसे सटीक उदाहरण बताया है. उनका कहना है कि हालात कैसे भी हों फिल्म जगत में आपसी एकता और सौहार्द हमेशा कायम रहा है. इसी को देखते हुए उन्होंने अयोध्या मामले का फैसला आने के बाद देश भर में अमन चैन कायम रहने की उम्मीद जताई है.

Der indische Bollywoodschauspieler Amitabh Bachchan
तस्वीर: UNI

अपने ब्लॉग पर अमिताभ लिखते हैं "हम फिल्मी पर्दे पर कभी हिंदू, कभी मुसलमान तो कभी सिख और ईसाई भी होते हैं लेकिन हकीकत में अपनी असल जिंदगी के दौरान हमारे लिए इतनी आस्थाओं को एक साथ जीना मुमकिन नहीं है. इसके बावजूद एक ऐसी अंतर्प्रेरणा है जो कहीं लिखित कानून की शक्ल में भले ही न हो लेकिन हमें एक दूसरे के साथ सच्चाई और ईमानदारी से एकजुट होकर रहने को प्रेरित करती है. हम दुआ करते हैं कि 24 सितंबर को फैसला आने के बाद भी शांति और सौहार्द ही हर विचारधारा पर प्रभावी रहेगा."

बिग बी लिखते हैं कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या कभी फिल्म इंडस्ट्री की सांप्रदायिक एकता खतरे में पड़ी और सामुदायिक मतभेद उभर कर सामने आए, लेकिन इसके जवाब में हमेशा वह यही कहते हैं कि ऐसा कभी नहीं हुआ. उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री को इस पर नाज है कि उसने हमेशा आपसी भाईचारे को बरकरार रखा.

अमिताभ कहते हैं कि वह आगे भी यही स्थिति बनी रहने की कामना करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री की तर्ज पर ही देश भर में भी अदालत का फैसला आने के बाद अमन चैन बना रहेगा.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें