अमिताभ की दुआ, अयोध्या के फैसले से न बिगड़े अमन
२३ सितम्बर २०१०अमिताभ ने राष्ट्रीय एकता कायम रखने के मामले में फिल्म इंडस्ट्री को सबसे सटीक उदाहरण बताया है. उनका कहना है कि हालात कैसे भी हों फिल्म जगत में आपसी एकता और सौहार्द हमेशा कायम रहा है. इसी को देखते हुए उन्होंने अयोध्या मामले का फैसला आने के बाद देश भर में अमन चैन कायम रहने की उम्मीद जताई है.
अपने ब्लॉग पर अमिताभ लिखते हैं "हम फिल्मी पर्दे पर कभी हिंदू, कभी मुसलमान तो कभी सिख और ईसाई भी होते हैं लेकिन हकीकत में अपनी असल जिंदगी के दौरान हमारे लिए इतनी आस्थाओं को एक साथ जीना मुमकिन नहीं है. इसके बावजूद एक ऐसी अंतर्प्रेरणा है जो कहीं लिखित कानून की शक्ल में भले ही न हो लेकिन हमें एक दूसरे के साथ सच्चाई और ईमानदारी से एकजुट होकर रहने को प्रेरित करती है. हम दुआ करते हैं कि 24 सितंबर को फैसला आने के बाद भी शांति और सौहार्द ही हर विचारधारा पर प्रभावी रहेगा."
बिग बी लिखते हैं कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या कभी फिल्म इंडस्ट्री की सांप्रदायिक एकता खतरे में पड़ी और सामुदायिक मतभेद उभर कर सामने आए, लेकिन इसके जवाब में हमेशा वह यही कहते हैं कि ऐसा कभी नहीं हुआ. उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री को इस पर नाज है कि उसने हमेशा आपसी भाईचारे को बरकरार रखा.
अमिताभ कहते हैं कि वह आगे भी यही स्थिति बनी रहने की कामना करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री की तर्ज पर ही देश भर में भी अदालत का फैसला आने के बाद अमन चैन बना रहेगा.
रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल
संपादनः एस गौड़