1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगला चुनाव लड़ने के बारे में पुतिन ने फैसला नहीं किया

१७ दिसम्बर २०२०

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है. गुरुवार को पुतिन ने सालाना प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया.

https://p.dw.com/p/3mrPg
Russland Präsident Wladimir Putin
तस्वीर: Alexei Nikolsky/Sputnik/Kremlin Pool Photo via AP/picture alliance

राष्ट्रपति पुतिन से पूछे गए सवालों में नावाल्नी से लेकर रूस के अगले राष्ट्रपति और सागर में हुए एक तेल रिसाव जैसे कई मुद्दे शामिल थे. सालाना प्रेस काफ्रेंस वो मौका होता है जब राष्ट्रपति प्रेस से मुखातिब हो कर पूरे साल के दौरान उठे मुद्दों के साथ ही आने वाले साल के लिए अपनी नीतियों का एलान करते हैं.

 नावाल्नी को जहर

गुरुवार की प्रेस काफ्रेंस में पुतिन ने नावाल्नी को जहर देने के मामले में आई रिपोर्टों को खारिज कर दिया. इन रिपोर्टों में कहा गया है कि विपक्षी नेता आलेक्सी नावाल्नी को जहर देने के पीछे रूस की खुफिया एजेंसी थी. पुतिन का कहना है कि अगर सचमुच ऐसा होता तो नावाल्नी जीवित नहीं रहते. 44 साल के नावाल्नी साइबेरिया से मास्को की फ्लाइट में गंभीर रूप से बीमार हो गए. उन्हें ओम्स्क शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया. बाद में उन्हें बर्लिन लाकर उनका इलाज हुआ. कई पश्चिमी देशों के विशेषज्ञों का कहना है कि पुतिन के आलोचक नावाल्नी को सोवियत जमाने का नोविचोक नर्व एजेंट दिया गया था. इसी हफ्ते एक संयुक्त मीडिया रिपोर्ट में उन लोगों के नाम और तस्वीरें दिखाई गईं जो कथित रूप से रूस के फेडरल सिक्योरिटी सर्विस के रासायनिक हथियार विशेषज्ञ थे. रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये लोग कई वर्षों से नावाल्नी का पीछा कर रहे थे. 

पुतिन ने संयुक्त रिपोर्ट को "अमेरिकी की विशेष एजेंसियों से मिली सामग्री का कानूनी रूप" बताया इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि नावाल्नी को इन एजेंसियों का समर्थन है. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर नावाल्नी का अमेरिका की विशेष एजेंसियां समर्थन करती हैं तो फिर रूस निश्चित रूप से उनका पीछा करेगा. पुतिन ने यह भी कहा, "हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि उनको जहर देना जरूरी है. उनकी किस को जरूरत है?" पुतिन के मुताबिक अगर रूसी एजेंसियां नावाल्नी को जहर देना चाहतीं, "तो उन्होंने इसे अंजाम तक पहुंचा दिया होता."

2024 का राष्ट्रपति चुनाव

सालाना प्रेस काफ्रेंस में रूसी राष्ट्रपति ने अगले चुनाव के बारे में अब तक फैसला नहीं करने की बात की. अगला चुनाव लड़ने के बारे में राष्ट्रपति का कहना है कि अभी इस बारे में बात करने का समय नहीं आया. पुतिन ने पत्रकारों से कहा, "मैंने अभी फैसला नहीं किया है कि 2024 का चुनाव मैं लड़ूंगा या नहीं." पुतिन ने इस साल देश के संविधान में कई सुधार किए हैं. इनमें से एक सुधार यह भी है जिसके तहत उन्हें 2036 तक देश पर शासन करने का अधिकार मिल सकता है. 68 साल के पुतिन इस सदी की शुरुआत से ही प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के रूप में देश की बागडोर संभाल रहे हैं.  राष्ट्रपति के रूप में उनका चौथा कार्यकाल 2024 में खत्म हो रहा है.

पावरफुल पुतिन

हथियारों की दौड़

पुतिन ने अमेरिका और रूस के बीच स्टार्ट समझौते को एक साल और बढ़ाने की मांग की है. स्ट्रैटजिक आर्मस रिडक्शन ट्रिटी समझौता 2010 में हुआ था. इसके तहत परमाणु हथियारों, मिसाइलों और बमवर्षक विमानों की तैनाती सीमित की गई है. रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिका को हथियारों की नई दौड़ शुरू करने के लिए जिम्मेदार ठहराया. पुतिन का कहना है कि रूस को इसके जवाब में हाइपरसॉनिक हथियार विकसित करने पर विवश होना पड़ा. पुतिन ने हथियारों की नई दौड़ के बारे में पूछे सवाल के जवाब में कहा,"यह पहले ही शुरू हो चुका है और यह जाहिर है." पुतिन ने उम्मीद जताई है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे.

तेल रिसाव का दोषी

आर्कटिक महासागर के रूसी हिस्से में हुए तेल के रिसाव के लिए पुतिन ने माइनिंग कंपनी नोरिल्स्क निकेल को जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा है. मई के आखिर में सुदूर औद्योगिक शहर नोरिल्स्क के पास एक पावर स्टेशन के करीब एक टैंकर डूब गया. इसके नतीजे में करीब 20,000 टन तेल नदियों और आसपास के इलाके की मिट्टी में रिस कर गया. पुतिन ने जून में ही इस पर नाराजगी जताई थी. प्रेस काफ्रेंस में उन्होंने कहा, "नॉर्निकेल के बारे में मैं दखल नहीं देता, मै सिर्फ इतना जानता हूं कि नॉर्निकेल से की गई मांग बहुत बड़ी है. इन सब के लिए किसी को जवाब देना होगा." नॉर्निकेल यहां बिजली बनाने वाली कंपनी है. पर्यावरण की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग ने कंपनी से 2 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग की है. इस मामले में अगली सुनवाई 24 दिसंबर को है.

एनआर/ओएसजे (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore