1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंतरिक्ष स्टेशन के लिए 20 टन सामान भेजा

१७ फ़रवरी २०११

फेंच गयाना के कूरू से यूरोपीय रॉकेट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए 20 टन वजन का सामान लेकर गया है. बुधवार को जीएमटी के मुताबिक रात 9 बज कर 51 मिनट पर 5 ईएस एरियान रॉकेट ने उड़ान भरी.

https://p.dw.com/p/10IDU
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

रॉकेट को एक दिन पहले ही उड़ान भरना था लेकिन ईंधन तंत्र में कुछ तकनीकी मुश्किलों के कारण आखिरी समय में रवानगी का समय बदल दिया गया. उड़ान भरने के करीब 64 मिनट बाद रॉकेट का आखिरी हिस्सा तस्मानिया के सागर में जा गिरा इसके साथ ही रॉकेट के उड़ान का पहला चरण सफलता के साथ पूरा हो गया.

पहला चरण पूरा होने के बाद खुशी से ताली बजाते वैज्ञानिकों के बीच आरियाने स्पेस के चेयरमैन ज्यां इव ले गॉल ने कहा, "एटीवी योहानेस केप्लर बहुत आसानी से अंतरिक्ष में दाखिल हो गया. यूरोप इस मामले में बेहद कामयाब रहा है, रॉकेट की उड़ान अविस्मरणीय रही." 16वीं और 17वीं सदी के महान जर्मन खगोलविज्ञानी योहानेस केप्लर के नाम पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को दूसरा ऑटोमेटेड ट्रांसफर व्हीकल दिया गया है. पहला एटीवी मार्च 2008 में अंतरिक्ष में गया.

20 टन का वजन अंतरिक्ष में पहली बार कोई रॉकेट लेकर गया है. ये एटीवी अंतरक्ष स्टेशन में वायु, भोजन और मरम्मत का सामान ले कर गया है और ये अंतरिक्ष स्टेशन को दोबारा सही कक्षा में स्थापित करेगा. पृथ्वी के वातावरण के कारण अंतरिक्ष स्टेशन अपनी सही ऊंचाई पर फिलहाल नहीं है. फिलहाल ये पृथ्वी से करीब 360 किलोमीटर की ऊंचाई पर है जबकि इसे 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर होना चाहिए.

यूरोपीय स्पेस एजेंसी के महानिदेशक ज्यां जैक्स डॉर्डेन ने कहा, "आरियाने ने अपना काम पूरा कर दिया है अब एटीवी अपना काम शुरू कर रहा है." आरियाने से अलग होने के बाद एटीवी स्वतंत्र रूप से काम करता है. ये उर्जा के लिए अपने तंत्र पर निर्भर होता है और दक्षिणी फ्रांस के टुलुस केंद्र से इसे दिशा निर्देश मिलते हैं जिनके आधार पर ये काम करता है. यहां पहुंचने के 30 मिनट बाद ही इसने चार बड़े सोलर पैनल चालू कर दिए जो बैटरियों से जुड़े हैं, इस गाड़ी को इन्हीं से ऊर्जा मिलती है. एटीवी अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 24 फरवरी को जुड़ जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी