1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केन्या में महिला सांसद को बच्चे की वजह से संसद से निकाला

ऋषभ कुमार शर्मा
८ अगस्त २०१९

केन्या की सांसद जुलेइका हसन को संसद से बाहर जाने का आदेश दे दिया गया क्योंकि वो अपना बच्चा साथ लेकर आई थीं. केन्या की संसद में अजनबी लोगों के आने की मनाही है. इस नियम की वजह से उन्हें बाहर निकाला गया.

https://p.dw.com/p/3NXZe
Kenia Kwale | Zuleha Juma Hassan spricht zu Einwohnern
तस्वीर: DW/T. Mwadzaya

7 अगस्त को केन्या की संसद से एक महिला सांसद को बाहर जाने का आदेश दे दिया गया. इसकी वजह थी कि महिला सांसद अपने साथ अपने पांच महीने के बच्चे को लेकर संसद में आ गई थीं. सांसद का नाम जुलेइका हसन है. हसन के मुताबिक घर पर कुछ परेशानी हो जाने के चलते उन्हें अपने बच्चे को संसद में लेकर आना पड़ा. संसद की दूसरी महिला सांसद इस फैसले के खिलाफ हसन का साथ देते हुए सदन से वॉक आउट कर निकल गईं. जबकि कुछ पुरुष सांसदों ने हसन के बच्चा लेकर संसद आने को शर्मनाक करार दिया.

संसद के नियमों के मुताबिक केन्या की संसद में किसी भी अजनबी का प्रवेश प्रतिबंधित है चाहे वो कोई बच्चा ही क्यों ना हो. स्पीकर क्रिस्टोफर ऑमुलेले ने हसन को आदेश दिया कि वो बच्चे को लेकर सदन से बाहर चली जाएं और बच्चे के बगैर ही संसद की कार्यवाही में भाग लेने वापस आएं. स्पीकर के इस आदेश के बाद सदन में हंगामा हो गया. कुछ सांसद हसन के समर्थन में आ गए तो कुछ हसन के विरोध में खड़े हो गए.

मीडिया से बात करते हुए हसन ने कहा,"अगर संसद को व्यवस्था में और महिलाओं को लाना है तो परिवार के प्रति अनुकूल माहौल बनाना होगा. मैंने पूरी कोशिश की कि मैं बच्चे को लेकर संसद ना जाऊं. लेकिन मेरे घर पर कोई परेशानी हो गई थी जिसके चलते मुझे बच्चे को लाना पड़ा. मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था. अगर संसद में कोई नर्सरी या बच्चों की जगह होती तो मैं उसे वहां छोड़ देती. लेकिन यहां ऐसा नहीं है."

इस विवाद पर डिप्टी स्पीकर मोसेस चेबोई ने एक बयान जारी किया. बयान के मुताबिक संसद में आने वाली महिला सांसदों को बच्चों को लाने के लिए सुविधा दी गई है. लेकिन उन्हें अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए दाई को साथ में लेकर आना होगा. जब ये महिला सांसद अपने आधिकारिक कामों को करेंगी तो दाई उनके बच्चे का ध्यान रखेंगी. दुनिया के अलग-अलग देशों में महिला राजनेताओं के संसद में बच्चों को ले जाने के वाकये सामने आते रहे हैं. न्यूयॉर्क में 2018 में हुए यूएनजीए सम्मेलन में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अपने तीन महीने महीने के बच्चे को लेकर पहुंची थीं.

केन्या में 47 काउंटी हैं. बड़ी काउंटी में सबकाउंटी भी होते हैं. संसद की सीटें 47 काउंटी में बंटी हैं और हर काउंटी में एक सीट महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित होती है. इस वजह से केन्या की संसद में कम से कम 47 महिला सांसद अनिवार्य रूप से होती हैं. केन्या में पिछले कई सालों से महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की बात की जा रही है लेकिन इसको लेकर कोई कानून अभी नहीं बन सका है. केन्या की संसद में 349 सांसद हैं जिनमें से 290 निर्वाचित होते हैं.

जुलेइका हसन केन्या के तटीय इलाके क्वाले से सांसद हैं. वो संसद की कानून व्यवस्था समिति की सदस्य भी हैं. हसन को हमेशा से एक सक्रिय सांसद माना जाता है. क्वाले में लगाई गईं टाइटेनियम की खदानों के चलते बेघर हुए स्थानीय लोगों के लिए उन्होंने आंदोलन चलाया था. वो अक्सर महिला अधिकारों के मुद्दों पर बोलती रहती हैं. 2016 में संसद में महिला सांसदों के लिए एक अलग कमरे बनाने की बात कही गई थी जिसमें वो अपने बच्चों को रख सकें. इस कमरे में बच्चों के साथ उनकी दाई भी होती. लेकिन अब तक ऐसा कमरा नहीं बन सका है. हसन के मामले के सामने आने के बाद फिर से ऐसा कमरा बनाने को लेकर बहस तेज हो गई है.

_____________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |