1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली ने दी चेतावनी

२५ अगस्त २०२०

कोरोना महामारी के बीच 19 सितंबर से दुबई में आईपीएल के मैच होने जा रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली ने खिलाड़ियों से कहा है कि एक चूक भी पूरा टूर्नामेंट खराब कर सकती है.

https://p.dw.com/p/3hTPQ
Cricket Testspiel Indien vs Bangladesch
तस्वीर: AFP/D. Sarkar

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच यूं तो मार्च में शुरू होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण अब 19 सितंबर से दुबई में इनका आयोजन होना है. टूर्नामेंट के लिए अभी से सभी आठ टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और फिलहाल इन्हें क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है. सभी टीमों को दुबई के अलग अलग होटलों में छह दिन के लिए क्वॉरंटीन में रहना है. इस दौरान उनके तीन बार कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही वे बंद दरवाजों के पीछे ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे और इस दौरान वे ऐसे किसी भी व्यक्ति से नहीं मिल पाएंगे जो क्वॉरंटीन में ना रहा हो.  

सात हफ्तों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 10 नवंबर को खत्म होगा और इतने लंबे समय तक इन नियमों का पालन करना आसान नहीं होगा. ऐसे में विराट कोहली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों से कहा कि अगर वे "बबल" को तोड़ते हैं, तो टूर्नामेंट के लिए इसके नतीजे घातक हो सकते हैं.

इससे पहले हुए क्रिकेट मैचों में देखा गया है कि खिलाड़ी सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए बबल का पालन करने में विफल रहे हैं. इंग्लैंड के बॉलर जोफ्रा आर्चर वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्होंने बबल तोड़ा था. इसी तरह पाकिस्तान के मोहम्मद हाफीज को भी सेल्फ आइसोलेट करने को कहा गया क्योंकि वे इंग्लैंड के दौरे पर गॉल्फ खेलने निकल गए थे.

आरसीबी के डायरेक्टर माइक हेसन ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान खिलाड़ियों से कहा, "अगर कोई जानबूझ कर इस बबल को तोड़ता है, जिसे हमने इतनी मेहनत से बनाया है, तो इसका असर पूरे टूर्नामेंट पर होगा. बात सिर्फ आरसीबी की नहीं है, पूरे टूर्नामेंट की है, टीवी राइट्स की है. इसलिए अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है, तो उसे इसके नतीजों के लिए तैयार रहना होगा."

आईपीएल में जितना पैसा लगता है, उसे देखते हुए माना जा सकता है कि बोर्ड खिलाड़ियों पर बेहद भारी जुर्माना लगाने से पीछे नहीं हटेगा. इसी को देखते हुए विराट कोहली ने टीम को चेतावनी देते हुए कहा, "हो सकता है कि टूर्नामेंट में कोई ऐसा पल आए जब हम उस खिलाड़ी को गंवाना बर्दाश्त ना कर पाएं. अगर हमें क्षति पहुंची, तो पूरी टीम को पहुंचेगी, (क्रिकेट की) पूरी संस्कृति को पहुंचेगी. मैं चाहता हूं कि हर कोई समझे कि नतीजा क्या हो सकता है."

इस बीच दुबई में पहुंच रहे खिलाड़ी जो तजुर्बे कर रहे हैं, वैसा उन्होंने पहले अपने करियर में कभी नहीं देखा. राजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनादकट ने बताया, "हमें अपने कमरे से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. हमें कहा गया है कि अपने कमरे में ही रहें. मैं वक्त काटने के लिए फीफा गेम्स खेल रहा हूं." एक अन्य खिलाड़ी ने नाम ना बताने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस अखबार से कहा, "होटल की लॉबी में चलते वक्त हमें लगा कि गुलाब जल छिड़का जा रहा है लेकिन वह तो सैनिटाइजर था."

हाल ही में फुटबॉल चैम्पियंस लीग सफलता पूर्वक पूरी हो पाई. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें भी जगी हैं. ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर हो रहा हो.

आईबी/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी