1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रियो में अमर होते उसैन बोल्ट को देखिए

विवेक कुमार१५ अगस्त २०१६

उसैन बोल्ट ने 100 मीटर का गोल्ड एक बार फिर जीत लिया है. बस अब दो रेस और, फिर वह अमर हो जाएंगे. वीडियो में देखिए, कैसे जीते बोल्ट...

https://p.dw.com/p/1JiLv
Brasilien Olympische Spiele in Rio - Sprinter Usain Bolt
तस्वीर: Getty Images/C. Spencer

जमैका के उसैन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में 100 मीटर की रेस जीत ली. अमेरिका के जस्टिन गैटलिन, जो उनके सबसे तगड़े प्रतिद्वन्द्वी बताए जा रहे थे, दूसरे नंबर प रहे. बोल्ट ने 9.81 सेकंड का वक्त लिया. गैटलिन 9.89 सेकंड में पहुंच पाए जबकि तीसरे नंबर पर रहे कनाडा के आंद्रे डा ग्रासे ने 9.91 सेकंड लिए.

जिस दिन ओलंपिक खेल खत्म होंगे, यानी 21 अगस्त को बोल्ट का जन्मदिन है. वह 30 साल के हो जाएंगे. और 30 साल की अपनी इस जिंदगी में वह ऐसा सब हासिल कर चुके हैं जो अब तक कभी नहीं हुआ है. 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बोल्ट ने रियो में 100 मीटर की जीत के बाद कहा, "शानदार था. मैं उतना तेज तो नहीं दौड़ पाया लेकिन मैं खुश हूं कि मैं जीत गया. मैंने तो बताया ही था कि मैं जीतूंगा." बोल्ट ने कहा कि कोई मुझसे कह रहा था कि मैं अमर हो जाऊंगा, तो बस दो और रेस की बात है, फिर मैं विदा ले सकता हूं. अमरता!