1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
मीडिया

रूसी चैनल के स्टूडियो में घुसे टैंक और लड़ाकू विमान

२८ सितम्बर २०१६

सीरिया में चल ही लड़ाई की खबरें दुनिया भर के टीवी चैनलों पर दिखाई जाती हैं, लेकिन रूस का रशिया टुडे इस मायने में कुछ अलग है.

https://p.dw.com/p/2QgbR
Niederlande Präsentation Abschlussbericht Abschuss MH17
तस्वीर: Getty Images/AFP/E. Dunand

रूसी चैनल आरटी के अरबी भाषा के प्रसारण से जुड़े कई वीडियो यूट्यूब पर मौजूद हैं. इनमें एंकर सीरिया की खबरें दे रहे होते हैं और पीछे से कभी कोई लड़ाकू विमान आता है तो कभी टैंक. और स्टूडियो में ही बम गिराए जाते हैं. स्पेशल इफेक्ट के जरिए होने वाले इस प्रसारण को देखने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लेकर रूसी विदेश मंत्री सेरेगई लावरोव तक स्टूडियो में मौजूद रहे हैं.

सीरिया में 2011 से गृहयुद्ध चल रहा है, जिसमें अब तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं और बहुत से बेघर हो गए हैं. रूस सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद का साथ दे रहे हैं जबकि कई विद्रोही गुटों को पश्चिमी जगत का समर्थन प्राप्त है. आए दिन वहां से लड़ाई और मानवीय त्रासदी से जुड़ी खबरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खी बनती हैं. लेकिन आरटी चैनल ने उन्हें पेश करने का अलग ही तरीका अपनाया है. हजारों लोगों ने इसे देखा है, आप भी देखिए.

ये तस्वीरें भी देखिए: