1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

"जासूसी गुब्बारे" को अमेरिका ने किया पंचर, चीन नाराज

६ फ़रवरी २०२३

अमेरिकी सेना ने कैरोलाइना समुद्रतट के पास संदिग्ध चीनी जासूसी बलून को गिरा दिया. राष्ट्रपति जो बाइडेन की मंजूरी के बाद एफ-22 फाइटर से एक मिसाइल दागकर बलून को गिराया गया.

https://p.dw.com/p/4N9di
अमेरिका के मुताबिक, चीनी जासूसी बलून उत्तरी अमेरिका के कई संवेदनशील सैन्य ठिकानों से गुजरा था.
अमेरिका के मुताबिक, चीनी जासूसी बलून उत्तरी अमेरिका के कई संवेदनशील सैन्य ठिकानों से गुजरा था.तस्वीर: Peter Zay/Anadolu Agency/picture alliance

अमेरिका के मुताबिक, यह बलून उत्तरी अमेरिका के कई संवेदनशील सैन्य ठिकानों से गुजरा था. अब अमेरिकी नौसेना इस कथित जासूसी बलून का मलबा खोज रही है. इसका मलबा पानी करीब 11 किलोमीटर के इलाके में फैला है. इसे जमा करने के लिए कई जहाजों को लगाया गया है. नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड और अमेरिकी नॉदर्न कमांड के कमांडर जनरल ग्लैन वान हेर्क ने बताया कि नौसेना बलून और उसके पेलोड को तलाश रही है. स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मलबे का हिस्सा लहरों के साथ बहकर समुद्रतट पर पहुंच सकता है. लोगों से कहा गया है कि वे मलबे के किसी हिस्से को हाथ ना लगाएं और ऐसा कुछ दिखते ही प्रशासन को जानकारी दें.

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन पहले ही इस बलून को गिराना चाहते थे. मगर उन्हें सलाह दी गई कि बलून के समुद्र के ऊपर पहुंचने के बाद ही ऐसा करना बेहतर होगा. सैन्य अधिकारियों को अंदेशा था कि जमीनी इलाके के ऊपर रहते हुए अगर बलून को गिराया जाए, तो नीचे लोगों के लिए खतरा हो सकता है.

चीन ने बलून गिराए जाने पर नाराजगी जताई है. उसने अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे गैरजरूरी प्रतिक्रिया और अंतरराष्ट्रीय नियमों का गंभीर उल्लंघन बताया.

यह पहली बार नहीं है, जब चीन के संदिग्ध जासूसी बलून अमेरिका में दाखिल हुए हों. ट्रंप प्रशासन के दौरान कम-से-कम तीन बार ऐसे बलून देखे गए. बाइडेन के कार्यकाल में भी पहले एक बार ऐसा बलून देखा जा चुका है.
यह पहली बार नहीं है, जब चीन के संदिग्ध जासूसी बलून अमेरिका में दाखिल हुए हों. ट्रंप प्रशासन के दौरान कम-से-कम तीन बार ऐसे बलून देखे गए. बाइडेन के कार्यकाल में भी पहले एक बार ऐसा बलून देखा जा चुका है.तस्वीर: RANDALL HILL/REUTERS

क्या है मामला?

2 फरवरी को अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि वो एक संदिग्ध जासूसी बलून पर नजर रख रहा है. पेंटागन ने कहा कि यह बलून चीन का है और पिछले कई दिनों से अमेरिकी हवाई क्षेत्र में घूम रहा है. अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि बलून ने अमेरिका के कई सामरिक ठिकानों की निगरानी करने की कोशिश की. अमेरिका का आरोप है कि यह दरअसल एक चीनी जासूसी बलून था. इसके बाद 3 फरवरी को पेंटागन ने बताया कि एक और बलून लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भी देखा गया है.

अमेरिका के मुताबिक, उसके और लैटिन अमेरिकी हवाई क्षेत्र में देखे गए बलून चीन के उन हवाई उपकरणों का हिस्सा हैं जिन्हें वह निगरानी रखने के लिए इस्तेमाल करता है. एक अधिकारी के मुताबिक, इन बलूनों में नीचे की ओर एक हिस्सा होता है, जिनमें उपकरण लगे होते हैं. ये उपकरण वैसे नहीं हैं, जो आमतौर पर मौसमी सर्वेक्षणों या रिसर्च जैसी गतिविधियों में इस्तेमाल होते हैं.

अमेरिका-जर्मन संबंधों का टेस्ट बना यूक्रेन युद्ध

बलून कब पहुंचा अमेरिका?

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, यह बलून पहली बार 28 जनवरी को अलास्का स्थित अलूशन आइलैंड्स के उत्तर से होते हुए अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ. फिर अलास्का के ऊपर से होते हुए यह कनाडाई हवाई सीमा में घुसा और फिर 31 जनवरी को उत्तरी इडाहो के ऊपर से वापस अमेरिका में दाखिल हुआ. व्हाइट हाउस के मुताबिक, इसी रोज पहली बार राष्ट्रपति बाइडेन को बलून के बारे में जानकारी दी गई. 1 फरवरी को यह बलून मोंटाना के ऊपर देखा गया. यहां अमेरिकी वायु सेना का बेस है और परमाणु मिसाइल लॉन्चिंग साइलोस भी हैं.

न्यूज एजेंसी एपी ने रक्षा विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अमेरिका ने कुछ दिनों तक बलून की निगरानी और समीक्षा की. इसके उड़ने के तरीके की जांच की गई और यह भी देखा गया कि क्या बलून सर्विलांस करने में सक्षम है. इन अधिकारियों ने एपी को यह भी बताया कि संबंधित विभागों ने अपनी जांच में पाया कि यह बलून, सैटेलाइट से जमा की जा सकने वाली खुफिया जानकारियों के परे चीन को ऐसी खास अतिरिक्त जानकारी नहीं दे सकता. 

11 देशों से पैदल गुजर कर अमेरिका पहुंच रहे हैं सैकड़ों अफगान

चीन ने क्या कहा?

यह मामला सामने आने के बाद से ही चीन जासूसी के आरोपों से इनकार कर रहा है. अमेरिकी सेना द्वारा बलून गिराए जाने के बाद 5 फरवरी को चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि चीन के पास जवाबी कदम उठाने का अधिकार है.

चीन का दावा है कि संबंधित बलून एक सिविलियन एयरशिप था और रास्ता भटक कर अमेरिका में दाखिल हुआ. बकौल चीन, इस एयरशिप के पास खुद को उड़ाने की सीमित क्षमता थी. चीन का यह भी कहना है कि इस एयरशिप को मुख्यतौर पर मौसम संबंधी सर्वे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और तेज हवा के कारण यह अपने रास्ते से भटक गया.

एयरशिप एक खास तरह का गुब्बारानुमा विमान होता है, जिसमें हवाई जहाज की तरह डैने नहीं होते. इसमें हीलियम जैसी हल्की गैस भरी होती है और इंजन लगा होता है.

पिछले कई दिनों से अमेरिकी हवाई सीमा में घूम रहे इस कथित जासूसी गुब्बारे को मिसाइल दागकर गिराया गया. तस्वीर में समुद्र किनारे खड़े लोग गुब्बारे को गिराये जाते हुए देख रहे हैं.
पिछले कई दिनों से अमेरिकी हवाई सीमा में घूम रहे इस कथित जासूसी गुब्बारे को मिसाइल दागकर गिराया गया. तस्वीर में समुद्र किनारे खड़े लोग गुब्बारे को गिराये जाते हुए देख रहे हैं. तस्वीर: Allison Joyce/REUTERS

बलून के कारण बढ़ा तनाव

इस बलून की अमेरिकी हवाई क्षेत्र में मौजूदगी को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. इस प्रकरण के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने बीजिंग की अपनी प्रस्तावित यात्रा भी रद्द कर दी. ब्लिंकन 3 फरवरी को बीजिंग के लिए रवाना होने वाले थे. ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने फोन पर चीन के वरिष्ठ राजनयिक वांग यी को दौरा रद्द करने की जानकारी दी.

हालांकि ब्लिंकन का दौरा स्थगित होने को चीन ने सार्वजनिक तौर पर बहुत तवज्जो नहीं दी है. चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "दरअसल अमेरिका और चीन ने कभी इस यात्रा के बारे में ऐलान ही नहीं किया था. अमेरिका ऐसी कोई घोषणा करे, तो यह उनका फैसला है और हम इसका सम्मान करते हैं."

यह पहली बार नहीं है, जब चीन के संदिग्ध जासूसी बलून अमेरिका में दाखिल हुए हों. ट्रंप प्रशासन के दौरान कम-से-कम तीन बार ऐसे बलून देखे गए. बाइडेन के कार्यकाल में भी पहले एक बार ऐसा बलून देखा जा चुका है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पहले कोई बलून इतने लंबे समय तक अमेरिकी क्षेत्र में मौजूद नहीं रहा.

चीन सरकार के विरोध की ये बड़ी कीमत चुका रहे हैं

एसएम/आरपी (एपी)