1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लामोफोबिया पर यूएन में प्रस्ताव पारित, भारत की आपत्ति

आमिर अंसारी
१६ मार्च २०२२

इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए यूएन में पाकिस्तान की ओर से लाए गए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित हो गया है. पाकिस्तान ने जहां इसका स्वागत किया वहीं भारत ने इस पर चिंता जताई है.

https://p.dw.com/p/48Y9F
तस्वीर: Alain Pitton/NurPhoto/picture alliance

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 मार्च को इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव को अपना लिया है. इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के 57 सदस्यों के अलावा, चीन और रूस सहित आठ अन्य देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया.

प्रस्ताव पेश करते हुए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि इस्लामोफोबिया एक वास्तविकता है और यह प्रवृत्ति बढ़ रही है. इसे दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने महासभा में कहा, "मुसलमान व्यक्तियों और समुदायों के प्रति भेदभाव, शत्रुता और हिंसा के ऐसे कार्य, उनके मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं. यह उनके धर्म और विश्वास की स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हैं."

हिजाब पर विवाद और मुस्लिम पहचान का सवाल

संकल्प को अपनाने के बाद संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों, उसके सहयोगियों, अन्य क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और धार्मिक संगठनों को वैश्विक स्तर पर यह दिवस मनाने के लिए आमंत्रित किया गया है.

भारत की चिंता

भारत ने प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि एक विशेष धर्म का डर इस स्तर पर पहुंच गया है कि उसे एक अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की आवश्यकता पड़ गई है. हालांकि, तथ्य यह है कि अन्य धर्मों, विशेष रूप से हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और सिखों के खिलाफ भय का माहौल बढ़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि इस्लामोफोबिया पर प्रस्ताव पारित होने के बाद अन्य धर्मों पर भी इसी तरह के प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं और संयुक्त राष्ट्र एक धार्मिक मंच बन सकता है. उन्होंने कहा इसलिए इस संकल्प को एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

तिरुमूर्ति ने आगे कहा, "संयुक्त राष्ट्र को ऐसे धार्मिक मुद्दों से दूर रहना चाहिए. ऐसा संकल्प दुनिया को एक परिवार के रूप में देखने के बजाय विभाजित कर सकता है और हमें शांति और सद्भावना के मंच पर एक साथ लाने के बजाय बांट सकता है."

हिजाब पर विवाद अब बन रहा है भारत-पाकिस्तान झगड़े की वजह

इमरान खान ने दी बधाई

इस्लामोफोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुस्लिम सुमदाय को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "संयुक्त राष्ट्र ने आखिरकार आज दुनिया के सामने प्रमुख चुनौतियों को स्वीकार कर लिया है, जैसे इस्लामोफोबिया, धार्मिक अनुष्ठानों के लिए सम्मान, संगठित नफरत और मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव के खिलाफ लड़ाई. इस ऐतिहासिक संकल्प का पालन सुनिश्चित करना अब अगली परीक्षा है."

यूएन में फ्रांस के स्थायी प्रतिनिधि निकोलस डी रिवेरे ने भी इस प्रस्ताव पर अपना मत रखते हुए कहा कि इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने वाला प्रस्ताव सभी तरह के भदभाव के खिलाफ लड़ाई का जवाब नहीं देता है. उन्होंने सवाल किया, "क्या हमें हर धर्म को समर्पित करने के लिए दिनों को तय करने की उम्मीद करनी चाहिए, प्रत्येक वर्ग के विश्वास या गैर-विश्वास के लिए. इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए साल में पर्याप्त दिन नहीं हो सकते हैं."

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी