1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतियूक्रेन

यूक्रेन: पूर्वी क्षेत्र में रूसी हमलों में कम से कम 21 मरे

४ मई २०२२

रूस ने पूर्वी यूक्रेन में सैन्य अभियान तेज कर दिया है. इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमानुएल माक्रों से कहा कि वह कीव के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.

https://p.dw.com/p/4AnmS
तस्वीर: Alexander Ermochenko/REUTERS

दोनेत्स्क के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में मंगलवार को रूसी हमलों में कम से कम 21 नागरिक मारे गए और 27 अन्य घायल हो गए. यह एक महीने में एक दिन में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है. दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने टेलीग्राम पर कहा, "अवदिवका कोक प्लांट पर रूसी सेना की गोलाबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 15 अन्य घायल हो गए हैं."

यह कोक संयंत्र यूरोप के सबसे बड़े संयंत्रों में से एक है. हाल के सालों में यूक्रेनी सेना के साथ संघर्ष में रूसी समर्थित अलगाववादी ताकतों द्वारा संयंत्र पर अक्सर हमला किया गया है.

गवर्नर किरिलेंको ने कहा कि लाइमन शहर में गोलाबारी में पांच और वगलदार शहर में चार और लोग मारे गए. इसके अलावा, वेलिका नोवोसिल्का और शांदरेग्लोव गांवों में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

रूस ने बंदरगाह पर तैनात की डॉल्फिनें

किरिलेंको ने कहा कि एक महीने पहले क्रामाटोर्स्क शहर में एक रेलवे स्टेशन पर रूसी हमले में 59 लोगों के मारे जाने के बाद से यह एक दिन में रूसी अभियान में सबसे अधिक लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा, "रूस को हमारी धरती पर किए गए हर एक अपराध के लिए दंडित किया जाएगा."

किरिलेंको ने कहा कि अवदिवका पर रूसियों ने तब हमला किया जब कर्मचारी कारखाने में अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौटने के लिए बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे.

मारियोपोल की तबाही दिखाने वाले पत्रकारों को 'DW फ्रीडम ऑफ स्पीच अवॉर्ड'

अवदिवका अलगाववादी नियंत्रित दोनेत्स्क के उत्तर में एक औद्योगिक शहर है. रूस ने हाल के हफ्तों में पूर्वी डोनबास क्षेत्र में कीव के कब्जे वाले इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं. मॉस्को अब इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

रूसी गैस के बिना यूरोप का काम चलेगा?

इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष माक्रों से करीब दो घंटे तक टेलीफोन पर बात की. माक्रों और पुतिन के 29 मार्च के बाद ये फोन पर पहली बातचीत है. माक्रों ने पुतिन से अजोव्स्ताल स्टील प्लांट में निकासी कार्य को फिर से शुरू करने के लिए कहा है.

एए/वीके (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी