1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तुर्की और ग्रीस छोड़ अंडे देने अब स्पेन जा रहे हैं कछुए

२० जून २०२३

दो लॉगरहेड कछुओं का स्पेन के तटीय कस्बों में जाकर अंडे देना बड़े कुदरती बदलावों का संकेत है.

https://p.dw.com/p/4SnBV
लॉगरहेड कछुआ
लॉगरहेड कछुआतस्वीर: Ann & Steve Toon/robertharding/picture alliance

दो समुद्री कछुओं ने स्पेन के समुद्र तटों पर अंडे दिये हैं. 48 घंटों के भीतर इन दोनों कछुओं ने अलग-अलग तटों पर अंडे दिये हैं. इन कछुओं का अंडे देने के लिए स्पेन पहुंचना जलवायु परिवर्तन का असर हो सकता है.

स्पेन के तटों पर कछुओं का अंडे देना पृथ्वी के तापमान में हो रही वृद्धि का संकेत हो सकता है. दो लॉगरहेड समुद्री कछुओं ने स्पेन के अलग-अलग तटों पर अंडे दिये हैं. ओशियानोग्राफिक फाउंडेशन नामक संस्था ने बताया एक ने शनिवार को डेनिया कस्बे में 80 अंडे दिये जबकि दूसरे ने गांदिया में सोमवार को 62 अंडे दिये. ये दोनों ही कस्बे वालेंसिया इलाके में हैं.

गर्म पानी का आकर्षण

ओशियानोग्रैफिक फाउंडेशन के बचावकर्मियों का दल और वालेसिंया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक इन दोनों घोंसलों की देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने कछुओं के खून की जांच और अल्ट्रासाउंड किया है और उन्हें ट्रांसमीटर लगाया है ताकि उपग्रहों से उनके यात्रा मार्गों की निगरानी की जा सके. साथ ही कुछ अंडों को इन्क्यूबेटर में रखा गया है.

जब ये कछुए बड़े हो जाएंगे तो वे उस परियोजना में शामिल किये जाएंगे जिसके जरिये इन कछुओं की सुरक्षा पर काम किया जा रहा है. बाकी अंडों को एल्बुफेरा नैचरल पार्क स्थित एक सुरक्षित समुद्र तट पर ले जाया गया है ताकि आने-जाने वाले लोगों से उन्हें कोई नुकसान ना पहुंचे.

ड्रोन से दिखाई दिए अंडे देते दुर्लभ कछुए 

लॉगरहेड कछुए पूर्वी भूमध्यसागरीय देशों जैसे कि तुर्की, साइप्रस और ग्रीस में अपने अंडे देते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से इन कछुओं के अंडे देने के लिए स्पेन, फ्रांस और इटली तक जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे जलवायु परिवर्तन का परिणाम माना जा रहा है. ग्रान कनेरिया स्थित समाजसेवी संस्था एडीएस बायडाइवर्सीडाड की प्रमुख जीवविज्ञानी आना लीरिया कहती हैं कि गर्म पानी कछुओं को आकर्षित कर रहा है.

बदल रहा है व्यवहार

2012 से फ्रांस, इटली, स्पेन और ट्यूनिशिया में अंडे देने वाले कछुओं की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. साइंस पत्रिका ग्लोबल ईकोलॉजी एंड कंजर्वेशन में पिछले साल छपे एक अध्ययन के मुताबिक 2020 में यह संख्या 84 तक पहुंच गई थी जबकि 1990 से 2012 के बीच औसतन तीन कछुए ही अंडे देने इन देशों में आते थे.

स्पेन में मिले कार जितने बड़े कछुए के अवशेष

समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को स्वस्थ बनाये रखने में समुद्री कछुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. समुद्री कछुए समुद्र तटों पर घोंसला बनाते हैं. प्रजनन प्रक्रिया के दौरान वे समुद्र तटों पर घोंसले खोदते हैं और रेत में अपने अंडे देते हैं. घोंसले बनाने का यह व्यवहार समुद्र तट के कटाव रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह रेत के संचलन और वितरण में मदद करता है. इस तरह कछुए समुद्र तट के पोषण की प्राकृतिक प्रक्रिया में योगदान देते हैं और तटीय आवासों की रक्षा करते हैं.

वीके/एए (रॉयटर्स)