1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
इतिहासतुर्की

तुर्की को अब 'तुर्किए' कहिए

३ जून २०२२

तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र से कहा है कि उसे अब सभी भाषाओं में 'तुर्किए नाम से संबोधित किया जाए. राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोवान की सरकार अब पूरी दुनिया में इसी नाम को लोकप्रिय कराने की कोशिश में लगी हुई है.

https://p.dw.com/p/4CEM5
Türkei | Präsident Erdogan
तस्वीर: Emin Sansar/AA/picture alliance

संयुक्त राष्ट्र के मुख्य प्रवक्ता स्टेफन दुजारिच ने यह जानकारी देते हुए घोषणा की कि "बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू है." उन्होंने यह भी बताया कि बदलाव का अनुरोध करते हुए अंकारा से आधिकारिक पत्र बुधवार, एक जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में प्राप्त हुआ.

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कोवुसोग्लु ने चिट्ठी पर हस्ताक्षर करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्वीट भी की थी. उन्होंने कहा था कि इस बदलाव से उनके देश की "ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने" के लिए राष्ट्रपति एर्दोवान द्वारा की गई एक पहल पूरी हो जाएगी.

(पढ़ें: तुर्की और इस्राएल के बीच ऐतिहासिक वार्ता, संबंधों को मजबूत करने पर सहमत)

 

एर्दोवान का आदेश

माना जाता है कि एर्दोवान सरकार देश के नाम को टर्की चिड़िया के नाम से और टर्की शब्द से जुड़े कुछ नकारात्मक मायनों से अलग करने की कोशिश कर रही है. 1923 में आजादी की घोषणा के बाद देश ने खुद को 'तुर्किए' नाम ही दिया था.

रेचप तैयप एर्दोवान
एर्दोवान का आदेश है कि देश की संस्कृति और मूल्यों का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए "तुर्किए" नाम का इस्तेमाल किया जाएतस्वीर: Adem Altan/Getty Images/AFP

दिसंबर में एर्दोवान ने आदेश दिया था कि देश की संस्कृति और मूल्यों का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए "तुर्किए" नाम का इस्तेमाल किया जाए और निर्यात होने वाले उत्पादों पर "मेड इन टर्की" की जगह "मेड इन तुर्किए" लिखा जाए. मंत्रालयों ने भी आधिकारिक दस्तावेजों में "तुर्किए" का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

(पढ़ें: किन शर्तों पर नॉर्डिक देशों को नाटो में आने देगा तुर्की)

कुछ महीनों पहले सरकार ने एक प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया था, जिसमें पूरी दुनिया से आए पर्यटकों को मशहूर स्थलों पर "हेलो तुर्किए" कहते हुए दिखाया गया था.

टर्की का मतलब "बेवकूफ"

देश के अंग्रेजी भाषा के सरकारी टीवी चैनल टीआरटी वर्ल्ड ने भी "तुर्किए" कहना शुरू कर दिया है, हालांकि अभी भी कभी कभी उसके पत्रकारों के मुंह से "टर्की" निकल जाता है.

टर्की चिड़िया
तुर्की टर्की नाम की चिड़िया से अपने नाम को जोड़े जाना बंद करना चाह रहा हैतस्वीर: Robin Loznak/ZUMAPRESS.com/picture alliance

कुछ महीनों पहले चैनल की वेबसाइट पर एक लेख में बताया गया था कि "टर्की" को गूगल करने पर "कुछ भ्रमित करने वाली तस्वीरें, लेख और परिभाषाऐं सामने आती हैं जो देश को दूसरी चीजों के नाम से मिला देते हैं, जैसे मेलाग्रेस या टर्की चिड़िया."

(पढ़ें: फिनलैंड और स्वीडन के नाटो में आने पर तुर्की नहीं है राजी)

लेख में यह भी लिखा था कि कैंब्रिज डिक्शनरी में टर्की का मतलब "एक बेवकूफ व्यक्ति" या "कोई ऐसी चीज जो बुरी तरह से असफल हो जाती है" बताया गया है. 

सीके/एए (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी