1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय नेताओं का भरोसा जीत पाएंगे ट्रंप?

२५ मई २०१७

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप गुरुवार को नाटो और यूरोपीय संघ के नेताओं से मिल रहे हैं. यह मुलाकात नाटो के मुख्यालय ब्रसेल्स में होगी, जिसे कभी ट्रंप ने "नरक" तक कहा था.

https://p.dw.com/p/2dY36
Palästina PK Trump und Abbas
तस्वीर: Reuters/J. Ernst

अमेरिका के यूरोपीय सहयोगी राष्ट्रपति ट्रंप से मजबूत वचनबद्धता चाहते हैं. ट्रंप का यह पहला यूरोप दौरा है. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नाटो और यूरोपीय संघ जैसे संगठनों को निशाना बनाया था. इसलिए यूरोप में उन्हें लेकर एक संदेह का माहौल है.

नाटोल के मुख्यालय में जहां ट्रंप के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया जा रहा है, वहीं ब्रसेल्स में बुधवार को उनके खिलाफ बड़े प्रदर्शन भी हुए. यूरोपीय नेताओं से ट्रंप की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक बड़ा हमला हुआ. 22 लोगों की जान लेने वाले इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

Belgien "Trump not welcome" Marsch durch Brüssel | "Stop Trump - Save the Planet"
तस्वीर: DW/M. Christoph

यूरोपीय नेताओं की कोशिश होगी कि वे ट्रंप को इस बात का भरोसा दिलायें कि यूरोपीय संघ और नाटो हमेशा प्रांसगिक है और दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में शांति का श्रेय इन्हीं दोनों संगठनों को जाता है.

ट्रंप इस्लामिक स्टेट से निपटने के मामले में नाटो को "बेकार" बता कर खारिज कर चुके हैं. इसकी बजाय वह रूस के साथ सहयोग बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. यही नहीं, जब ब्रिटेन ने ब्रेक्जिट जनमत संग्रह में 28 सदस्यों वाले यूरोपीय संघ से निकलने का फैसला किया तो ट्रंप ने इसका समर्थन किया. ट्रंप का यह रुख यूरोपीय संघ के लिए किसी झटके से कम नहीं था.

लेकिन फिर ट्रंप अपनी कही इन सब बातों से पीछे हट गए. इसीलिए उम्मीद है कि ब्रसेल्स में वह यूरोप के साथ एकजुटता दिखाएंगे. यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनल्ड टुस्क ने ट्वीट किया, "मेरा उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति को यह भरोसा दिलाना है कि यूरो-अटलांटिकवाद का मतलब पश्चिमोपरांत विश्व व्यवस्था को रोकने के लिए मुक्त वैश्विक सहयोग है."

ट्रंप ने बुधवार को ब्रसेल्स पहुंचने के बाद ही बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल से मुलाकात की. ट्रंप ने कहा कि मैनचेस्टर की "भयानक स्थिति" के बाद आतंकवाद सबसे अहम मुद्दा है. उन्होंने कहा, "जो अभी कुछ दिन पहले हुआ, जब आप इस तरह का कुछ देखते हैं तो आप महसूस करते हैं कि इस लड़ाई को जीतना कितना महत्वपूर्ण है. और हम इस लड़ाई को जीतेंगे."

ब्रसेल्स पहुंचने से पहले ट्रंप ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की, जबकि अपने पहले मौजूदा दौरे की शुरुआत उन्होंने सऊदी अरब से की थी. रियाद में उन्होंने मुस्लिम देशों के नेताओं के एक सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. इसके बाद ट्रंप ने इस्राएल और फलीस्तीनी इलाकों का दौरा भी किया.

एके/एमजे (एएफपी, एपी)