1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप ने महाभियोग प्रस्ताव पास होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी

१९ दिसम्बर २०१९

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में महाभियोग का प्रस्ताव लंबी बहस और मतदान के बाद पास हो गया है.

https://p.dw.com/p/3V3mF
Trump verkündet Tod von IS-Anführer Al-Bagdadi
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Harnik

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पर करीब 10 घंटे लंबी बहस चली और उसके बाद मतदान हुआ. प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के खिलाफ दो आरोप लगाए गए. ट्रंप के खिलाफ पहला आरोप सत्ता के दुरुपयोग का था और दूसरा संसद के काम में अड़चन डालने का. पहले आरोप का प्रस्ताव 197 के मुकाबले 230 मतों से पास हुआ जबकि दूसरा प्रस्ताव 198 के मुकाबले 229 वोट से पास हुआ. पहले से ही माना जा रहा था कि निचले सदन में मतदान प्रस्ताव के पक्ष में होगा और वह आसानी से पास हो जाएगा क्योंकि इस सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है.

ट्रंप के खिलाफ अब संसद के उच्च सदन सीनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा जहां रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत है. सीनेट में प्रस्ताव आने के बाद अलग-अलग समिति बनाई जाएंगी, जिसमें ट्रंप के खिलाफ आरोपों की जांच होगी और उसके बाद मतदान होगा. हालांकि सीनेट में ट्रंप की पार्टी के पास बहुमत है. सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास 100 में 53 सीटें हैं यानी बहुमत उनके पास है, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 47 ही सासंद हैं. ट्रंप को पद से हटाने के लिए यहां मौजूद सांसदों में से दो तिहाई का समर्थन जरूरी है. अगर सीनेट से प्रस्ताव पास हो जाता हैं तो उन्हें राष्ट्रपति पद छोड़ना होगा और उनकी जगह उपराष्ट्रपति सरकार संभालेंगे.

USA Trump Amtsenthebung
प्रतिनिधि सभा में महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान. तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/P. Semansky

अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति के खिलाफ सीनेट में तीसरी बार महाभियोग आएगा. 151 साल के अमेरिकी इतिहास में ट्रंप से पहले 1968 में एंड्रयू जॉनसन और 1998 में बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग चला था लेकिन सीनेट में दोनों नेताओं को समर्थन मिला. ऐसा माना जा रहा है कि सीनेट में ट्रंप की राह आसान होगी. जनवरी 2020 में ट्रंप के खिलाफ सीनेट में मामला चलने की उम्मीद है.

महाभियोग पर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया

ऐतिहासिक मतदान के बाद व्हाइट हाउस ने अगली प्रक्रिया को लेकर आशावादी रुख अपनाया है.  व्हाइट हाउस की प्रवक्ता स्टेफानी ग्रिशम ने कहा, "ट्रंप अगले कदम के लिए तैयार हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो आरोपमुक्त हो जाएंगे."

USA | Demonstration in Washington | Impeachment
ट्रंप के खिलाफ वॉशिंगटन में बुधवार को प्रदर्शन हुए. तस्वीर: Getty Images/MoveOn.org/L. French

जब निचले सदन में प्रस्ताव पर बहस और मतदान हो रहा था ट्रंप वॉशिंगटन में मौजूद नहीं थे. उस दौरान वह मिशिगन में रैली को संबोधित कर रहे थे. ट्रंप ने इस रैली में कहा, "जब हम लोगों के लिए रोजगार पैदा कर रहे हैं और मिशिगन के लोगों के लिए लड़ रहे हैं. वहीं कट्टरपंथी और वामपंथी कांग्रेस (संसद) मेरे खिलाफ जलन और नफरत से भरी है. आप देख रहे हैं मेरे साथ क्या हो रहा है." साथ ही ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी लाखों राष्ट्रभक्त अमेरिकियों के वोट को रद्द करने की कोशिश कर रही है.

 महाभियोग के प्रस्ताव पर मतदान के बाद निचले सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह कब महाभियोग का प्रस्ताव सीनेट में भेजेंगी. पेलोसी ने ही ट्रंप के खिलाफ निचले सदन में महाभियोग की सारी प्रक्रिया संभाली और उसे निचले सदन में अंजाम तक पहुंचाया. ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के चुनाव में उनके संभावित प्रतिद्वंदी माने जा रहे पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन से अनुरोध किया था. उन पर आरोप है कि ऐसा उन्होंने चुनाव में लाभ पाने के लिए किया था.

एए/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी