1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

हश मनी केस में ट्रंप दोषी करार

३० मई २०२४

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप झूठे कारोबारी रिकॉर्ड तैयार करने के मामले में दोषी करार दिए गए हैं. यह पहला मौका है जब किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है.

https://p.dw.com/p/4gTJl
डॉनल्ड ट्रंप
ट्रंप आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बतौर रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति जो बाइडेन को टक्कर देना चाहते हैंतस्वीर: Jeenah Moon/Newscom/picture alliance

अदालत के फैसले के बाद कोर्ट रूम से बाहर आते हुए ट्रंप ने फैसले को खारिज किया. उन्होंने कहा, "यह धांधली वाला मुकदमा था. यह बेकार है." अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "असली फैसला लोग देने जा रहे हैं 5 नवंबर को."

डॉनल्ड ट्रंप को सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया. उन पर एक पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए दिए पैसे को छिपाने के लिए झूठे बिजनेस रिकॉर्ड तैयार करने के आरोप थे. यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2016 का है.

दोषी करार दिए जाने पर ट्रंप को अब चार साल तक की जेल हो सकती है. उम्मीद है कि ट्रंप इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. दोषी करार दिए जाने के बाद भी ट्रंप चुनाव लड़ सकते हैं. उनका मुकाबला राष्ट्रपति जो बाइडेन से है.

दूसरी तरफ, बाइडेन की चुनाव प्रचार मुहिम की तरफ से ट्रंप को 'दोषी अपराधी' बताते हुए कहा गया है कि गुरुवार के फैसले से साफ हो गया है कि 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है'. बाइडेन की प्रचार मुहिम के कम्युनिकेशन डायरेक्टर माइकल टेलर ने कहा, "डॉनल्ड ट्रंप को ओवल ऑफिस से बाहर रखने का अभी एक और रास्ता है : बैलेट बॉक्स."

ट्रंप को दोषी करार दिए जाने के बाद इस मामले में कितनी सजा मिलेगी, इसकी घोषणा 11 जुलाई को होगी. यानी रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन से ठीक पहले. इसी अधिवेशन में ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने की उम्मीद है.  

एके/एमजे (एपी)