1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ट्रंप बोले, अमेरिका का भविष्य 'उज्ज्वल'

५ फ़रवरी २०२०

अपने तीसरे स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बीते तीन साल की उपलब्धियों की तारीफ की है. एक घंटे 18 मिनट के भाषण में उन्होंने कहीं भी अपने खिलाफ चल रही महाभियोग की कार्यवाही का जिक्र नहीं किया.

https://p.dw.com/p/3XHcO
USA, Washington: Trump hält State of the Union Rede im Capitol
तस्वीर: picture-alliance/L. Millis

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने तीसरे स्टेट ऑफ द यूनियन में कहा कि अमेरिकियों का सपना वापस लौट रहा है, जो उन्होंने देखा था. इस बार स्टेट ऑफ द यूनियन की थीम 'इट्स द ग्रेट अमेरिकन कमबैक'. ट्रंप ने अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के साझा सत्र को संबोधित करते हुए अपने पिछले तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं.

स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में ट्रंप ने कहा, "मैंने जो वादा किया था वह पूरा किया." ट्रंप के संबोधन के दौरान उनकी पार्टी के नेताओं में गर्मजोशी दिखाई दी. ट्रंप ने अपने एक घंटे 18 मिनट लंबे संबोधन में महाभियोग की कार्यवाही का जिक्र नहीं किया. संबोधन से पहले ट्रंप से प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन ट्रंप उसे नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए. दोनों नेताओं की तल्खी यही नहीं खत्म हुई. ट्रंप के संबोधन के बाद पेलोसी ने उनके संबोधन की कॉपी फाड़ डाली.

USA, Washington: Trump hält State of the Union Rede im Capitol
ट्रंप के संबोधन की कॉपी फाड़तीं नैंसी पेलोसी.तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan

ट्रंप ने अपने संबोधन में देश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के कदमों और विश्व भर में अमेरिका की स्थिति के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने देश में कम बेरोजगारी दर का भी जिक्र किया. उन्होंने मेक्सिको और कनाडा के साथ हुई ट्रेड डील की तारीफ भी की. इसके अलावा चीन के साथ अच्छे संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि वह अब तक के सबसे बेहतर दौर में है.

अप्रवासन के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा, "दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करने के लिए एक अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं. जहां एक लंबी दीवार बनाई जा रही है." विदेश नीति पर ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि अमेरिका मध्य पूर्व में जंग की समाप्ति की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा, "अमेरिका के दुश्मन भाग रहे हैं. अमेरिका की किस्मत चमक रही है और अमेरिका का भविष्य उज्ज्वल है."

ट्रंप ने अपने तीसरे स्टेट ऑफ द यूनियन के संबोधन को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिया. वेनेजुएला के विपक्षी नेता खुआन गुआइदो स्टेट ऑफ द यूनियन में बतौर मेहमान के रूप में मौजूद थे. अमेरिका ने गुआइदो को दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है. ट्रंप ने कहा, "निकोलास मादुरो अवैध राष्ट्रपति हैं. वेनेजुएला में उनके अत्याचार को जल्द खत्म किया जाएगा." इस पर डेमौक्रेट्स समेत रिपब्लिकन नेताओं ने गर्माहट के साथ ताली बजाई.

एए/एके (रॉयटर्स, एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें