1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोध: गर्मी के कारण होने वाली मौतों को कम कर सकते हैं पेड़

२ फ़रवरी २०२३

एक शोध में कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों में अधिक पेड़ लगाने से सीधे तौर पर गर्म मौसम और गर्म थपेड़ों से जुड़ी मौतों को एक तिहाई तक कम किया जा सकता है.

https://p.dw.com/p/4N0OU
Spain Europe Heat
तस्वीर: Andrea Comas/AP Photo/picture alliance

शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन के आलोक में कहा है कि गर्मी के तापमान को कम करने में पेड़ों की भूमिका असाधारण हो सकती है. इस संबंध में किए गए एक प्रयोग में पाया गया कि किसी भी शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण में 30 प्रतिशत की वृद्धि से गर्मी के महीनों के दौरान स्थानीय तापमान औसतन 0.4 डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है.

मृत्यु दर को कैसे कम करें?

विशेषज्ञों की यह शोध रिपोर्ट द लांसेट जर्नल में प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट के निष्कर्षों के मुताबिक 2015 के दौरान 93 यूरोपीय शहरों में उच्च तापमान के कारण होने वाली 6,700 अकाल मौतों में से एक तिहाई को रोका जा सकता था. वर्तमान में यूरोप में केवल 15 प्रतिशत से कम शहरी क्षेत्र औसतन किसी प्रकार की वनस्पति से ढके हैं.

बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ की एक शोधकर्ता और रिपोर्ट की प्रमुख लेखक तमारा लॉन्गमैन ने कहा कि अध्ययन शहरों में उच्च तापमान के कारण समय से पहले होने वाली मौतों की संख्या की मात्रा निर्धारित करने वाला पहला है. उन्होंने कहा कि यह शोध साबित करता है कि अतिरिक्त वृक्षों के आवरण से मृत्यु दर को रोका जा सकता है.

अधिक पेड़ लगाने से बच सकती है जान

उन्होंने एक बयान में कहा, "हम पहले से ही जानते हैं कि शहरी वातावरण में उच्च तापमान प्रतिकूल स्वास्थ्य परिणामों से जुड़ा हुआ है, जैसे कि श्वसन और हृदय गति रुकना, अस्पताल में भर्ती होना और समय से पहले मौत." लॉन्गमैन कहती हैं, "हमारा उद्देश्य स्थानीय नीति और निर्णयकर्ताओं को सूचित करना है. अधिक टिकाऊ, लचीले और स्वस्थ शहरी वातावरण को बढ़ावा देने के लिए शहरी नियोजन में हरित बुनियादी ढांचे को रणनीतिक रूप से एकीकृत करने का लाभ है."

रिपोर्ट के निष्कर्षों के मुताबिक 2015 के दौरान 93 यूरोपीय शहरों में उच्च तापमान के कारण होने वाली 6,700 अकाल मौतों में से एक तिहाई को रोका जा सकता था
रिपोर्ट के निष्कर्षों के मुताबिक 2015 के दौरान 93 यूरोपीय शहरों में उच्च तापमान के कारण होने वाली 6,700 अकाल मौतों में से एक तिहाई को रोका जा सकता थातस्वीर: Ian Trower/robertharding/picture alliance

केंद्रीय शहरों में आसपास के उपनगरों या ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक तापमान होता है और शहरों में अत्यधिक गर्मी मुख्य रूप से वनस्पति की कमी, एयर कंडीशनिंग सिस्टम से प्रदूषित हवा, साथ ही गहरे रंग के 'डामर' और निर्माण सामग्री के कारण होती है. जो गर्मी को रोके रखती है.

जलवायु परिवर्तन ने पहले ही इन समस्याओं को और बढ़ा दिया है. पिछले साल यूरोप में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की लहर थी और तापमान पहले से कहीं अधिक बढ़ गया था. यूरोप में साल 2022 में सबसे गर्म मौसम रहा और इसे अब तक के दूसरे सबसे गर्म वर्ष के रूप में स्थान दिया गया था.

एए/सीके (एएफपी)