1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

फ्रांस में सड़कों पर उतरे जलवायु कार्यकर्ता

१० मई २०२१

एनजीओ और कार्यकर्ताओं ने रविवार को फ्रांस में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से लाया बिल ज्यादा प्रभावी नहीं है.

https://p.dw.com/p/3tB6X
तस्वीर: Jean-Baptiste Quentin/MAXPPP/dpa/picture alliance

रविवार को हजारों जलवायु प्रदर्शनकारियों ने फ्रांस की सड़कों पर राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया. "जलवायु के लिए एक साथ" मार्च राजधानी पेरिस समेत देश के अन्य मुख्य शहरों में आयोजित किए गए. मार्च उस पर्यावरण कानून के विरोध में आयोजित किया गया था, जिसके बारे में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बढ़ते तापमान को सीमित करने के लिए बहुत आगे तक नहीं जाता है.

आयोजकों का कहना है कि पूरे देश में 160 से अधिक आयोजन हुए जिसमें 1,15,000 के करीब लोगों ने हिस्सा लिया, जबकि पुलिस ने कहा कि यह आंकड़ा 47,000 के करीब था. कई गैर सरकारी संगठनों और ट्रेड यूनियनों ने मार्च में भाग लिया इसके अलावा छात्र संगठन भी प्रदर्शन में शामिल हुए. पेरिस में प्रदर्शनकारी प्लेस डे ला रिपब्लिक में "जलवायु कानून-पांच साल के कार्यकाल की विफलता" के बैनर तले इकट्ठा हुए. एक प्रदर्शनकारी पेट्रीसिया समौन ने कहा कि वह माक्रों के कार्यकाल से "स्पष्ट रूप से निराश" है.

Frankreich Demo für Klimaschutz in Paris
पेरिस समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुए.तस्वीर: Jean-Baptiste Quentin/MAXPPP/dpa/picture alliance

माक्रों की जलवायु योजनाएं क्या थीं?

सरकार के जलवायु बिल को नैशनल असेंबली में सांसदों ने पहले ही मंजूरी दे दी है. बिल के मुताबिक ऐसे घरेलू उड़ानों पर रोक लगेगी जो ढाई घंटे के भीतर के हैं और उसे ट्रेन द्वारा की जा सकती है. इस बिल में उच्च ऊर्जा खपत वाली इमारतों के नवीकरण का समर्थन करने और ई-कारों को प्रोत्साहित करने के उपाय भी हैं.

राष्ट्रपति माक्रों ने अपने 2017 के चुनाव अभियान में हरित सुधार पर एक जनमत संग्रह का वादा किया था, लेकिन फ्रांसीसी साप्ताहिक ले जर्नल डु डिमंच ने रविवार को बताया कि इस वादे को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. फ्रांस के संविधान के तहत, ऐसे जनमत संग्रह को मंजूरी देने के लिए संसद के दोनों सदनों से समर्थन की आवश्यकता होगी. स्ट्रासबोर्ग में पत्रकारों से बात करते हुए माक्रों ने इन रिपोर्ट्स को नकार दिया और कहा कि वे अपने वादों पर कायम हैं.

एए/सीके (एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें