1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई करेगी

आमिर अंसारी
१९ अगस्त २०२०

सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसके बाद परिवार द्वारा लगाए आरोपों की जांच सीबीआई करेगी. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि पटना में दर्ज मामला मुंबई ट्रांसफर हो. बॉलीवुड ने फैसले का स्वागत किया है.

https://p.dw.com/p/3hAxL
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Jaiswal

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस आमने-सामने आ गई थी और जांच को लेकर भी बिहार की पुलिस ने गंभीर सवाल उठाए थे. बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह ने कम उम्र में ही बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम पाया. सुशांत सिंह ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. उनकी मौत पर परिवार को कथित साजिश का संदेह है और परिवार के सदस्य शुरू से ही उच्च स्तरीय जांच की मांग करते आ रहे थे.

सुशांत सिंह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को उसने केस की जांच सीबीआई से कराने को हरी झंडी दे दी. सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दी थी. कोर्ट ने उसे खारिज कर बिहार पुलिस के पक्ष में फैसला सुनाया है और कहा है कि मुंबई पुलिस केस के दस्तावेज बिहार पुलिस को सौंपे. महाराष्ट्र सरकार शुरू से ही कहती आ रही थी कि मामले की जांच करने में मुंबई पुलिस सक्षम है. कोर्ट के फैसले के बाद आम जनता से लेकर नेता और अभिनेता ने इसका स्वागत किया है.

रिया ने अपनी याचिका में कहा था कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर सकती है क्योंकि यह उसके क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला है. रिया ने साथ ही कहा था कि मामले के मीडिया ट्रायल की कोशिश हो रही है और इसे संवेदनशील बनाया जा रहा है. कोर्ट की एकल बेंच ने अपने फैसले में कहा कि बिहार सरकार के पास पूरा अधिकार है कि वह मामला बिहार में दर्ज करे और जांच सीबीआई से करवाए.

सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में शिकायत दर्ज कराकर रिया को आत्महत्या के लिए प्रमुख कारण बताया था. पटना से मुंबई तक सफर कर और फिल्म प्रेमियों के बीच लोकप्रिय होने वाले 34 साल के सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. शुरूआती जांच के बाद उनकी मौत को आत्महत्या कहा गया था.

कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर ईश्वर को शुक्रिया कहा है. उन्होंने सीबीआई जांच को पहला कदम बताते हुए लिखा कि यह सच तक पहुंचने की शुरूआत है और उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा है.

मौत पर राजनीति

सुशांत सिंह की मौत के बाद महाराष्ट्र की शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार और बिहार सरकार के बीच जमकर बयानबाजी हुई. बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर मामले की लीपापोती के आरोप लगाए. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बॉलीवुड के एक खास गुट के दबाव में आकर मामले की जांच को गंभीरता से नहीं कराने के आरोप बिहार में जेडीयू और बीजेपी के नेताओं ने लगाए.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पूरा देश कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस केस को उलझा रही थी. दूसरी ओर कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई पुलिस और सरकार का बचाव किया है. राउत ने कहा, "मुंबई पुलिस ने जांच को सही से किया है और महाराष्ट्र में कानून की व्यवस्था सबसे ऊपर है. यहां सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है. यहां कानून से ऊपर कोई नहीं है."

राउत का कहना है कि पहले ही दिन से मामले पर राजनीति हो रही है और कोर्ट के फैसले पर राजनीतिक बयान नहीं देने चाहिए.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें