दुनियाभर से लोग यूरोप घूमने आते हैं. कोई शहर इतिहास के कारण मशहूर है, तो कुछ जगहें कुदरती खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. कई इलाके ओवरटूरिजम से भी परेशान हैं. वहीं यूरोपीय देश रोमानिया, सस्टेनेबल टूरिजम में एक अगुआ माना जाता है. यहां आप प्रकृति के पास नहीं, प्रकृति के बीच होंगे. लेकिन पर्यटन की यह शैली सस्ती नहीं है. क्या एक्स्क्लूजिविटी तलाशने वाला स्लो ट्रैवल, लक्जरी पर्यटन का नया रूप बन रहा है?