1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
शिक्षाभारत

संकट में फिटजी, करोड़ों कमा रही दूसरी कोचिंग कंपनियां

२४ जनवरी २०२५

दिल्ली समेत कई प्रदेशों में कोचिंग संस्थान फिटजी के कई केंद्रों के अचानक बंद हो जाने से माता-पिता परेशान हैं. क्या यह संकट अकेले फिटजी का है? किस हाल में हैं भारत के अन्य कोचिंग संस्थान?

https://p.dw.com/p/4pa5s
नई दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में कई कोचिंग संस्थानों के केंद्रों वाला एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
भारत में आज भी कई कोचिंग संस्थान करोड़ों कमा रहे हैंतस्वीर: Rauf Fida/DW

मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बीते एक हफ्ते में उत्तर भारत के कम से कम आठ शहरों में फिटजी के केंद्र अचानक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, बनारस, भोपाल और पटना में स्थित इन केंद्रों में पढ़ने वाले युवा छात्रों के अभिभावक पूछ रहे हैं कि अब उनके बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी कौन कराएगा.

साथ ही उन्हें यह भी चिंता है कि उनके द्वारा पहले से जमा की गई लाखों रुपयों की फीस का क्या होगा? खबरों में दावा किया जा रहा है कि फिटजी ने इन केंद्रों में काम करने वाले शिक्षकों को कई महीनों से उनका वेतन नहीं दिया था, जिसके बाद शिक्षकों ने बड़ी संख्या में संस्थान की नौकरी छोड़ दी. तब ही से ये केंद्र बंद पड़े हुए हैं.

एक साल से था सैलरी संकट

फिटजी के कई केंद्रों पर शिक्षकों का वेतन ना दिए जाने की खबरें जनवरी 2024 से ही आ रही हैं. उस समय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि संस्थान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.

ओल्ड राजिंदर नगर में राओज आईएस का केंद्र
राओज में हुए हादसे के बाद फिटजी के केंद्रों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थीतस्वीर: AB Rauoof Ginie/DW

हालांकि खबरों में यह भी कहा गया था कि संस्थान के प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को भेजी एक ईमेल में कहा था कि वेतन इसलिए रोका गया था ताकि कर्मचारी वेतन पाने के लिए और मेहनत करें.

फिर जुलाई में पुणे में संस्थान के केंद्रों को अचानक बंद किए जाने की खबर आई, जिसके बाद करीब 300 छात्रों के अभिभावकों ने फिटजी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई. देश भर में 73 केंद्र चलाने वाले फिटजी ने इन घटनाओं पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

न्यूजबाइट्स वेबसाइट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 69 करोड़ का घाटा हुआ था. एंट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक कंपनी ने उस साल कुल 542 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन खर्च इतना बढ़ गया था कि कंपनी कुल मिला कर घाटे में चली गई.

एनडीटीवी की वेबसाइट के मुताबिक बीते कुछ महीनों में संस्थान के कई केंद्रों के खिलाफ लाइसेंस और फायर सेफ्टी से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई भी की गई थी.

भविष्य की ग्रीन इकॉनमी से मिलेंगी ये नौकरियां

जुलाई 2024 में दिल्ली में राओज आईएएस कोचिंग संस्थान के एक केंद्र के बेसमेंट में तीन छात्रों के डूब कर मर जाने के बाद कई राज्यों में प्रशासन ने कोचिंग केंद्रों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की थी. नोएडा में ही प्रशासन ने फिटजी, आकाश और करियर लॉन्चर के बेसमेंट को सील कर दिया था.

दूसरे संस्थानों की हालत

2024 में आकाश इंस्टिट्यूट को लेकर भी खबरें आई थीं कि कंपनी ने अपने 80 से 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. आकाश को 2021 में ऑनलाइन कोचिंग कंपनी बाईजू'स ने खरीद लिया था लेकिन बाद में बाईजू'स खुद वित्तीय संकट में डूब गई.

हालांकि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आकाश घाटे में नहीं चल रही है. वेबसाइट आईएनसी42 के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में आकाश ने 2000 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की और 330 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.

एंट्रैकर वेबसाइट का कहना है कि इस तरह के ज्यादातर बड़े ऑफलाइन कोचिंग संस्थान घाटे में तो नहीं चल रहे हैं, लेकिन अपने मुनाफे को बढ़ा नहीं पा रहे हैं. वेबसाइट के मुताबिक ऐलन कोचिंग ने वित्त वर्च 2024 में 3244 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की और 135 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया.

हालांकि 2023 के मुकाबले कंपनी ने 2024 में अपने मुनाफे में 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.

कई आईएस कोचिंग संस्थान भी करोड़ों कमा रहे हैं. एंट्रैकर के मुताबिक दृष्टि आईएएस ने वित्त वर्ष 2024 में 400 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की और करीब 90 करोड़ का मुनाफा कमाया.