मुंबई में सैफ अली खान पर हमला, सर्जरी के बाद हालत स्थिर
१६ जनवरी २०२५सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट स्थित घर में हमला हुआ. यह घटना गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे हुई. भारतीय मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक सैफ को घर में जोर की आवाजें सुनाई दी, जो घर में काम करने वाली एक कर्मचारी की थीं. वह देखने बाहर आए और उनका सामना एक हथियारबंद घुसपैठिए से हुआ. घुसपैठिए ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया. सुबह करीब 3:30 बजे उन्हें भर्ती किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उनके गले और रीढ़ की हड्डी के पास चोटें आई हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने मीडिया को बताया कि सैफ को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं. एक चोट उनकी रीढ़ के पास थी, लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. डॉक्टरों ने उनके शरीर से चाकू का टुकड़ा भी निकाला. अब उनकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन वो अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
कैसे हुआ हमला
घटना के समय घर में सैफ की पत्नी करीना कपूर और उनके दोनों बेटे भी मौजूद थे. मीडिया के मुताबिक घर की कर्मचारी ने एक व्यक्ति को देखा और शोर मचाया. सैफ आवाज सुनकर बाहर आए, तभी उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद चोर मौके से भाग गया. हालांकि बाद में मुंबई पुलिस ने कहा कि हमलावर कर्मचारी का रिश्तेदार था और उसी ने उसे घर में आने दिया.
मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीनियर पुलिस अधिकारी दया नायक भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सैफ के घर के आसपास के इलाकों में तलाशी शुरू की है. एक खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है.
पुलिस ने इसे चोरी की कोशिश बताया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा."
खान के स्टाफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश हुई. इस दौरान उन पर हमला हुआ. वह अभी अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने की अपील करते हैं. मामला पुलिस के हाथ में है.”
क्या बोले लोग
हमले के बाद करीना कपूर और परिवार के दूसरे सदस्य अस्पताल में सैफ के साथ हैं. फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद सुबह-सुबह अस्पताल पहुंचे और परिवार से मिले.
सैफ के साथी एक्टर जूनियर एनटीआर ने ट्वीट किया, "सैफ सर पर हुए हमले की खबर से हैरान और दुखी हूं. उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.”
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने घटना पर मुंबई की सुरक्षा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं.
डॉक्टरों ने सैफ को "भाग्यशाली" कहा, क्योंकि उनकी चोटें जानलेवा नहीं थीं. सर्जरी में न्यूरोसर्जन और कॉस्मेटिक सर्जन की टीम शामिल थी. उनकी रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
सैफ अली खान बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं. उन्होंने दिल चाहता है और ओंकारा जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है. वह पटौदी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं.