बेलारूस को परमाणु क्षमता वाली मिसाइलें देगा रूस
२६ जून २०२२पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में शनिवार को बेलारूस के राष्ट्रपति आलेक्जांडर लुकाशेंको से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "आने वाले महीनों में हम बेलारूस को इस्कंदर-एम टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम ट्रांसफर करेंगे, जो बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइल इस्तेमाल करता है. इसके पारंपरिक और परमाणु संस्करण दिए जाएंगे." रूसी राष्ट्रपति ने बताया कि मिसाइल ट्रांसफर के तौर-तरीकों पर दोनों देशों के रक्षा मंत्री चर्चा करेंगे.
पुतिन ने यह भी कहा कि रूस बेलारूस के एसयू-25 लड़ाकू विमानों के बेड़े को आधुनिक बनाने में भी उसकी मदद करेगा, ताकि ये अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हो सकें. उन्होंने कहा, "आधुनिकीकरण का यह काम रूस में स्थित एयरक्राफ्ट फैक्ट्रियों में होगा और फिर इसी हिसाब से सैन्य कर्मियों की ट्रेनिंग होगी."
यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए रूस के युद्ध में बेलारूस उसका अहम सहयोगी है. यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमले की शुरुआत करने के लिए बेलारूस ने रूस को अपनी जमीन मुहैया कराई. उधर यूक्रेन ने शनिवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने बेलारूस से यूक्रेनी शहरों जीतोमीर और चेर्नीहीव पर दर्जनों मिसाइलें दागीं.
ये भी पढ़िए: रूसी सेना पर भारी पड़ रहे हैं यूक्रेन को मिले ये हथियार
इस्कंदर-एम क्या है?
इस्कंदर-एम एक मोबाइल गाइडेड मिसाइल सिस्टम है, जिसे नाटो ने "एसएस26 स्टोन" कोड नाम दिया है. इस सिस्टम ने सोवियत "स्कड" मिसाइल सिस्टम की जगह ली है. इसकी दो गाइडेड मिसाइलों की मारक क्षमता 500 किलोमीटर है और यह पांरपरिक या परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है.
यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हुए युद्ध के बाद पुतिन ने कई बार परमाणु हथियारों का जिक्र किया है. दरअसल इसके जरिए वह पश्चिमी देशों को चेतावनी देने की कोशिश करते हैं कि वे यूक्रेन युद्ध में हस्तक्षेप करने की कोशिश न करें.
लुकाशेंको ने पिछले महीने कहा था कि उनके देश ने रूस से परमाणु क्षमता वाली इस्कंदर मिसाइलें और एस400 एंटी-एयरक्राफ्ट एंटी-मिसाइल सिस्टम खरीदे हैं.
एके/वीएस (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)