1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिस की गोली से किशोर की मौत के बाद पेरिस में बवाल

२८ जून २०२३

पेरिस के उपनगर नॉन्ते में पुलिस की गोली से एक किशोर की मौत के बाद बवाल मच गया है. गुस्साए लोगों ने काफी उपद्रव किया और एक प्राथमिक स्कूल को आग लगा दी.

https://p.dw.com/p/4T99X
पेरिस के नॉन्ते में दमकलकर्मी कार में लगी आत बुझाने की कोशिश में
तस्वीर: ZAKARIA ABDELKAF/AFP

 मंगलवार को ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस की गोली से 17 साल के एक किशोर की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कचरे के डिब्बों और कारों के साथ एक प्राथमिक स्कूल को भी आग के हवाले कर दिया. नगर प्रशासन का कहना है कि आपातकालीन बलों पर बड़ी मात्रा में पटाखे भी फेंके गए हैं. दंगा करने पर उतारू लोगों ने ऊंची इमारतों वाले इलाकों तक दमकल कर्मचारियों को पहुंचने से रोकने के लिए सड़कों पर बैरिकेड भी खड़े कर दिए. 

बड़ी संख्या में आए पुलिसकर्मी भी दंगाइयों को खदेड़ नहीं सके
बड़ी संख्या में आए पुलिसकर्मी भी दंगाइयों को खदेड़ नहीं सकेतस्वीर: ZAKARIA ABDELKAF/AFP

मंगलवार शाम को नॉन्ते पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन के साथ अशांति शुरू हुई और धीरे धीरे आसपास के इलाकों में फैल गई. भीड़ ने मॉन्त ला जोली टाउनहॉल को भी आग लगा दी. पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया लेकिन इस पर भी भीड़ पीछे हटने को तैयार नहीं थी.

जर्मनी में छुरेबाजी में दो लोगों की मौत के बाद वजह अभी भी धुंधलके में

क्यों भड़की हिंसा

अधिकारियों के मुताबिक अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. शहर में लोग पुलिस ट्रैफिक स्टॉप पर मंगलवार की सुबह एक किशोर की मौत से नाराज हैं. एक गवाह ने घटना का मोबाइल फोन से लिया वीडियो दिखाया है जिसकी पुष्टि फ्रांस के इंफो चैनल ने की है. इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को अपनी बंदूक खड़ी कार के ड्राइवर की ओर के दरवाजे की तरफ ताने हुए देखा जा सकता है. अचानक जब ड्राइवर ने गाड़ी बढ़ा दी तो पुलिस अधिकारी ने गोली चला दी. कार थोड़ा आगे जा कर टकराई और रुक गई. कार में दो और लोग सवार थे उनमें से एक भाग गया जबकि दूसरे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया वह भी नाबालिग है.  काफी नजदीक से चली गोली कार ड्राइवर को लगी और वह बुरी तरह घायल हुआ.

पुलिस की गोली से एक किशोर की मौत के बाद भड़की हिंसा.
नॉन्ते पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन हुआ और अशांति आस-पास के इलाकों में फैल गईतस्वीर: Zakaria Abdelkafi/AFP/dpa/picture alliance

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक किशोर एक किराये की कार चला रहा था और उसने कई ट्रैफिक नियमों को तोड़ा. इसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका तो उसने भागने की कोशिश की.

फ्रांस इंफो ने खबर दी है कि उस अधिकारी को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उस पर नरसंहार का संदेह जताया गया है. फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड डरमना के मुताबिक पुलिस निगरानी संस्था ने इस घटना की आंतरिक छानबीन शुरू कर दी है.

पेरिस के पुलिस प्रमुख लॉरों नुनेस ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पुलिस अधिकारी की कार्रवाई ने "सवाल उठाए" हालांकि उन्होंने पुलिस के डरने की आशंका भी जताई है.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

अब लोगों पर खूनी रोबोट छोड़ सकती है अमेरिकी पुलिस

पुलिस की गोली से हुई मौत ने फ्रांस में पुलिस हिंसा के आरोपों पर लोगों की नाराजगी बढ़ा दी है. वामपंथी राजनेता जां लुग मेलॉशां ने ट्वीट किया है, "फ्रांस में मौत की सजा अब नहीं है. किसी पुलिस अधिकारी को आत्मरक्षा के अलावा और किसी स्थिति में किसी को मारने का हक नहीं है."

किशोर की मौत के बाद भड़के गुस्से ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं
तस्वीर: ZAKARIA ABDELKAF/AFP

मेलॉशां का कहना है कि पुलिस सरकार के अधिकार को बदनाम कर रही है और उसमें जमीनी स्तर से ऊपर तक सुधार करने की जरूरत है.

बहुत से लोग कह रहे हैं कि अगर किसी ने रुकने से इनकार कर दिया तो उसे मार देना बिल्कुल सही नहीं है और पुलिस को इसका कोई अधिकार नहीं है. हालांकि इस घटना पर जिस तरह से अशांति फैली है उसे देखते हुए पुलिस के समर्थन में भी कुछ लोग आए हैं.

रूढ़िवादी नेता एरिच सियोटी ने पुलिस के प्रति अपना समर्थन जताया है. सियोटी ने ट्वीट किया, "नॉन्ते में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमा हुए हमारे पुलिस अधिकारियों को समर्थन है. रात मुश्किल होगी आप हमारी सामूहिक सुरक्षा के रक्षक हैं. ये जो अव्यवस्था है उसे कभी उचित नहीं कहा जा सकता."

एनआर/एसबी (डीपीए, एएफपी)