1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जॉर्ज फ्लॉयड मामला: ट्रंप ने दी सेना तैनाती की धमकी

२ जून २०२०

अमेरिकी राष्ट्र्पति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भड़की हिंसा घरेलू आतंकवाद का काम है. साथ ही फ्लॉयड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है.

https://p.dw.com/p/3d7hb
USA Washington DC |  Proteste nach dem Tod von George Floyd | Black Lives Matter
तस्वीर: DW/C. Bleiker

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद लगातार सातवें दिन देश के कई शहरों में हिंसा का दौर जारी रहा. सोमवार को व्हाइट हाउस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियां का इस्तेमाल किया. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हिंसा के मद्देनजर चेतावनी दी है कि हालात काबू में नहीं आए तो वे सेना की तैनाती करेंगे. देश के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और नेशनल गार्ड की तैनाती की गई है.

सोमवार को पुलिसकर्मियों ने व्हाइट हाउस के पास लाफेएट पार्क के पास जमा हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और उसी दौरान ट्रंप ने रोज गार्डन से सेना की तैनाती को लेकर धमकी भरा बयान दिया. ट्रंप ने बीते कुछ दिनों से जारी हिंसा, लूटपाट और आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हुए कहा कि राज्य के गवर्नर नेशनल गार्ड की तैनाती नहीं करते हैं तो वे अमेरिकी सेना को तैनात करेंगे. ट्रंप ने कहा, "हिंसा को काबू में करने तक मेयर और गवर्नरों को सख्ती से कानून का पालन कराना होगा. अगर कोई राज्य या शहर अपने नागरिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा करने से मना करता है तो मैं अमेरिकी सेना की वहां तैनाती करूंगा और उनका काम तुरंत आसान कर दूंगा."

डॉनल्ड ट्रंप
सेंट जॉन्स चर्च के बाहर राष्ट्रपति ट्रंप. रविवार को यहां हिंसा हुई थी.तस्वीर: Reuters/T. Brenner

व्हाइट हाउस के बाहर जुटे प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद ट्रंप का रास्ता साफ हो गया और वे पास में ही सेंट जॉन चर्च देखने गए. एक दिन पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने चर्च को मामूली नुकसान पहुंचाया था. यह चर्च करीब 200 साल पुराना है और वहां ट्रंप ने तस्वीरें खिचवाने के बाद उसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया. ट्रंप ने चर्च के बाहर बाइबल हाथ में लेकर अपनी तस्वीरें खिचवाई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही अमेरिका के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और लूटपाट-आगजनी की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं. इस बीच फ्लॉयड के परिवार की मांग पर दूसरा पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट में बताया कि फ्लॉयड की मौत हत्या है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत ऑक्सीजन सप्लाई पर बाहरी दबाव पड़ने की से हुई. रिपोर्ट में कहा गया कि तीन अधिकारियों ने फ्लॉयड की मौत में मदद की. हेनेपिन काउंटी चिकित्सा परीक्षक ने फ्लॉयड की पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि उनकी मौत दम घुटने से हुई. फ्लॉयड की मौत के आरोपी पुलिस अधिकारी डेरेक शोविन पर थर्ड-डिग्री हत्या का आरोप लगा है. उनके साथ तीन और अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगा है. अमेरिका के दर्जनों शहरों में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है जबकि 23 राज्यों और वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड की तैनाती की गई है.

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी