1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बीजिंग में 1,200 उड़ानों के रद्द होने के क्या मायने हैं

१७ जून २०२०

चीन की राजधानी बीजिंग में बुधवार 17 जून को 60 फीसदी से अधिक कर्मशियल उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं, सरकारी मीडिया के मुताबिक इसी के साथ सतर्कता स्तर को भी बढ़ा दिया गया है.

https://p.dw.com/p/3dtsC
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Baker

इससे पहले बीजिंग में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद कई इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया था. ग्लोबल टाइम्स की वेबसाइट के मुताबिक चीनी समय के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 1,255 फ्लाइट्स की राजधानी से आवाजाही रद्द कर दी गई. बीजिंग ने शहर से बाहर जाने और आने की यात्रा को सीमित करने को लेकर कई कदम उठाए हैं, खासतौर पर उन जिलों से जहां कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. बीजिंग ने कोरोना वायरस के स्थानीय संक्रमण को समाप्त कर दिया था, लेकिन हाल के दिनों में 137 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नई मौत नहीं दर्ज की गई है.

बुधवार को राजधानी में चेतावनी का स्तर तीन से बढ़ाकर दो कर दिया गया है. जिस वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं, गतिविधियां दोबारा शुरू करने की योजना स्थगित कर दी गई है और साथ ही साथ सामाजिक दूरी का कठोरता से पालन कराया जा रहा है. ना तो चीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और ना ही बीजिंग एयरपोर्ट की तरफ से नियमों में बदलाव पर कोई आधिकारिक सार्वजनिक सूचना जारी की गई है. बीजिंग का एयरपोर्ट दुनिया के दूसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में आता है.

Coronavirus | China Peking Großmarkt von Yuegezhuang Desinfektion-Team
बीजिंग में डिसइंफेक्शन का काम करते कर्मचारी.तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/Chen Zhonghao

कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के नए मामले थोक खाद्य बाजार से शुरू हुए हैं. बीजिंग में बुधवार को 31 नए मामले सामने आए जिससे चीन में संक्रमण की एक दूसरी लहर के बारे में आशंकाएं बढ़ गई हैं. देश ने कोरोना वायरस महामारी को काफी हद तक काबू में कर लिया था. शिनफादी बाजार से जुड़े एक क्लस्टर से जुड़े हजारों लोगों की जांच की जा रही है. यह थोक खाद्य बाजार है. शहर के 30 आवासीय परिसर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच कई प्रांत बीजिंग से आने वाले लोगों को क्वारंटीन में भेज रहे हैं. बीजिंग में स्कूल बंद कर दोबारा ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं. बीजिंग शहर के प्रवक्ता शू हेजियान ने मंगलवार को चेतावनी दी, "राजधानी में महामारी की स्थिति बेहद गंभीर है."

महामारी का पता चलने के बाद अधिकारियों ने बीजिंग में 11 बाजारों को बंद कर दिया है और खाद्य और पेय की दुकानों को डिसइंफेक्ट किया जा रहा है. कोरोना वायरस के नए मामले से दुनिया भर में एक नई चिंता पैदा हो गई है. कोविड-19 का अब तक ना तो इलाज मिल पाया है और ना ही कोई टीका.

एए/सीके (रॉयटर्स/एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें