1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिउत्तरी कोरिया

उत्तर कोरिया में पहली बार महिला विदेश मंत्री

१३ जून २०२२

उत्तर कोरिया में विदेश मंत्री पद की जिम्मेदारी पहली बार एक महिला को सौंपी गई है. चोए सोन हुई ऐसे समय में विदेश मंत्री बनी हैं जब उत्तर कोरिया प्रतिबंधों के बावजूद फिर अपने हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है.

https://p.dw.com/p/4CcWu
Choe Son Hui I Nordkorea ernennt erstmals eine Außenministerin
चोए सुन सुई इससे पहले देश की उप विदेश मंत्री रह चुकी हैंतस्वीर: Luong Thai Linh/AFP/Getty Images

उत्तर कोरिया अपने विवादित परमाणु हथियार कार्यक्रम की वजह से विश्व समुदाय में अलग थलग रहा है. चोए सोन हुई अब तक उत्तर कोरिया की सर्वोच्च परमाणु वार्ताकार रही हैं. लेकिन पिछले दिनों सरकारी मीडिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. बीते शुक्रवार को सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की तीन दिन तक चली बैठक के बाद उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई.

उन्हें यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली जब उत्तर कोरिया हथियारों के परीक्षण को आगे बढ़ा रहा है. 57 साल की चोए राजनयिक रही हैं और इससे पहले वह उप विदेश मंत्री रह चुकी हैं और अच्छी अंग्रेजी बोलती हैं. वह परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ होने वाली उत्तर कोरिया की वार्ता में अहम भूमिका अदा कर चुकी हैं. फिलहाल यह वार्ता गतिरोध का शिकार है. उत्तर कोरिया बातचीत में लौटने की अमेरिकी पेशकश को बार बार खारिज कर चुका है.

ये भी पढ़िए: कितने परमाणु हथियार हैं दुनिया में और किसके पास

हथियारों की होड़

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 'लगातार बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों' का हवाला देते हुए हथियारों से जुड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. सरकारी समाचार एजेंसी केएसीएन ने खबर दी है, "(किम) ने कहा है कि अपनी रक्षा करने का मुद्दा संप्रभुता की रक्षा करने से जुड़ा है."

इस बारे में ज्यादा ब्यौरा दिए बिना सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने कहा कि उनके सशस्त्र बल और सैन्य वैज्ञानिक "सैन्य लक्ष्यों" को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने अपने बयान में परमाणु हथियार या फिर दक्षिण कोरिया का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया.

मंगलवार को उत्तर कोरिया के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सुंग किम ने कहा कि अमेरिका मानता है कि उत्तर कोरिया अपना सातवां परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है. ऐसा हुआ तो यह 2017 के बाद पहला परमाणु परीक्षण होगा. अंतरराष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेंसी, आईएईए ने कहा है कि उत्तर कोरिया परीक्षण स्थल को तैयार कर रहा है, "शायद एक परमाणु परीक्षण के लिए". आईएईए के महानिदेशक रफाएल ग्रोसी ने कहा, "ऐसा परमाणु परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के विपरीत होगा और इससे गंभीर चिंताएं पैदा होंगी."

Nordkorea I Kim Jong Un - Plenarsitzung des Zentralkomitees der regierenden Arbeiterpartei
किम जोंग उन फिर आक्रामक हो रहे हैंतस्वीर: Korean Central News Agency/Korea News Service/AP/picture alliance

चुनौतियों के लिए तैयार

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ली योंग सुप ने उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधियों की निंदा की है. उत्तर कोरिया ने इस साल अब तक कई बार बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है. शांगरि-ला संवाद सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात में ऑस्टिन और ली ने "दोनों देशों के प्रस्तावित साझा सैन्य अभ्यासों का दायरा और स्तर बढ़ाने पर सहमति जताई ताकि त्वरित प्रतिरोध क्षमता बनाई रखी जा सके और स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहा जा सके."

दूसरी तरफ अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है, "रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका दक्षिण कोरिया की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और इसमें परमाणु क्षमताओं समेत अमेरिका की समूची क्षमताओं की मदद ली  जाएगी."

एके/एमजे (एफपी, रॉयटर्स, एपी)

खरगोश के मीट पर टिकी उत्तर कोरिया की आस

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी