1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेमार पर पर्यावरण नियम तोड़ने के लिए 33 लाख डॉलर का जुर्माना

४ जुलाई २०२३

कई सोशल मीडिया पोस्ट में शिकायतों के बाद अधिकारियों ने जांच में नेमार की आलीशान कोठी में कई पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन पाए हैं. मंगरातिबा का मैंशन नेमार ने 2016 में खरीदा था.

https://p.dw.com/p/4TO4K
FIFA Fußball-WM 2022 | Viertelfinale | Kroatien vs. Brasilien | Neymar, Brasilien
तस्वीर: Martin Meissner/AP Photo/picture alliance

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर 16 मिलियन रियास, यानी 3.3 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि ब्राजील में एक अभियोजक ने उन पर पर्यावरण विभाग से क्लियरेंस के बिना रियो दे जनेरो के बाहरी इलाके में अपनी मैंशन में झील बनवाने के लिए जुर्माना लगाया.

मंगरातिबा के परिषद सचिवालय ने एक बयान में कहा कि वहां के नगर परिषद ने "खिलाड़ी के मैंशन में एक कृत्रिम झील के निर्माण से जुड़े पर्यावरण उल्लंघन" के लिए चार जुर्माने लगाए हैं. बयान के अनुसार, यह जुर्मना कुल मिलाकर 16 मिलियन रियास से ज्यादा है. यह राशि मंगरातिबा में अभियोजक के कार्यालय ने तय की है. मंगरातिबा एक पर्यटन स्थल है और नेमार के रियो के मैंशन से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर है.  

झील और बीच बनाने की कोशिश

जुर्माने के खिलाफ अपील करने के लिए नेमार के पास 20 दिन का समय है. कई सोशल मीडिया पोस्ट पर की गई शिकायतों के बाद अधिकारियों ने इस आलीशान संपत्ति में कई पर्यावरणीय उल्लंघन पाए. वहां मजदूर एक कृत्रिम झील और समुद्र तट का निर्माण कर रहे थे.

मंगरातिबा का मैनशन नेमार ने 2016 में खरीदा था. ब्राजीलियाई मीडिया के अनुसार, यह 10,000 वर्ग मीटर (107,000 वर्ग फीट) भूमि पर स्थित है और इसमें एक हेलीपोर्ट, स्पा और जिम है.
मंगरातिबा का मैनशन नेमार ने 2016 में खरीदा था. ब्राजीलियाई मीडिया के अनुसार, यह 10,000 वर्ग मीटर (107,000 वर्ग फीट) भूमि पर स्थित है और इसमें एक हेलीपोर्ट, स्पा और जिम है.तस्वीर: Mauro PIMENTEL/AFP

अधिकारियों ने साइट की घेराबंदी कर, सभी गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया. ब्राजीलियाई मीडिया की खबरों के मुताबिक घेराबंदी के बाद भी नेमार ने वहां एक पार्टी की और झील में स्नान किया.

ब्राजील में नेमार के प्रेस कार्यालय से अभी कोई टिप्पणी जारी नहीं हुई है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार नेमार के प्रेस कार्यालय ने इस मामले में टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया. मंगरातिबा का मैंशन नेमार ने 2016 में खरीदा था. ब्राजीलियाई मीडिया के अनुसार, यह 10,000 वर्ग मीटर (107,000 वर्ग फीट) भूमि पर स्थित है और इसमें एक हेलीपोर्ट, स्पा और जिम है.

31 वर्षीय नेमार वर्तमान में हुए अपने दाहिने टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं. यह सर्जरी उन्होंने मार्च में दोहा में कराई थी. चूंकि उन्होंने फरवरी से नहीं खेला है, उनके फ्रेंच फुटबॉल लीग के क्लब पेरिस साँ जैरमाँ पीएसजी में बने रहने को लेकर संदेह पैदा हो रहे हैं.