1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदामोरक्को

भूकंप से बिखरे मोरक्को को विदेशी सहायता पर शक

१४ सितम्बर २०२३

पहले जमीन थराथराई और फिर आधा पहाड़ भरभराकर गिरने लगा. कुछ देर में एक गांव मलबे में दफन हो गया. भूकंप प्रभावित मोरक्को से अब ऐसी कहानियां बाहर आ रही हैं.

https://p.dw.com/p/4WJcg
मोरक्को में भूकंप
तस्वीर: Fadel Senna/AFP/Getty Images

मोरक्को में एटलस पहाड़ों पर बसे गांव इमी एनताला में दुर्गंध फैली हुई. 8 सितंबर 2023 को आए भूंकप ने गांव के करीब सभी मिट्टी के घर जमींदोज कर दिए. मलबे में अब भी कितने शव फंसे हैं, इसकी सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है. धवस्त हो चुके एक मकान के सामने राहत अभियान को देख रहे आयत ओगादिर अल हुसिने का दिन मायूसी में खत्म हुआ. मलबे से उनकी बहन का शव निकला. अल हुसिने कहते हैं, "हमारे पास पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है."

मलबे में फंसे लोगों को बचाने में जुटा मोरक्को

इमी एनताला, पारंपरिक रूप से चरवाहों का गांव रहा है. शुक्रवार को आए भूकंप ने यहां कम से कम 96 लोगों की जान ली. गांव में फैली दुर्गंध बता रही है कि बड़ी संख्या में मारे गए मवेशी अब मलबे में सड़ रहे हैं. इमी एनताला के पड़ोसी गांवों तकराहत और बचाव अभियान, जरूरी मशीनरी के साथ अब तक नहीं पहुंच सके हैं. ज्यादातर सड़कें ध्वस्त हैं. बुल्डोजरों से बड़े बड़े पत्थर हटाए जा रहे हैं. गधों और खच्चरों के जरिए तंग रास्तों से होते हुए प्रभावित गांवों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान नाक पर कपड़ा रखना पड़ रहा है.

इमी एनताला में एक भूकंप पीड़ित
इमी एनताला में एक भूकंप पीड़िततस्वीर: FADEL SENNA/AFP

जिंदा बचने की बहुत कम उम्मीद

मोरक्को के प्रशासन के मुताबिक बुधवार तक मृतकों की संख्या 2,946 हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने देश में करीब तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया है.

इमी एनताला से 64 किलोमीटर उत्तर में बसे मराकेश शहर के एक अस्पताल में मंगलवार को मोरक्को के राजा मोहम्मद सिक्स्थ पहुंचे. राजा ने रक्तदान किया. इसी दौरान जानकारी दी गई कि ज्यादातर प्रभावित इलाकों तक अब राहत और बचाव दल पहुंचने लगे हैं.

इमी एनताला और अन्य पहाड़ी कस्बों व गांवों को जाने वाले रास्तों पर टेंटों, डिब्बाबंद भोजन और पानी की बोतलों के चट्टे लगे हैं. फ्रांस, स्पेन और कतर के कैमरामैनों को इमरजेंसी रिस्पॉन्डर बनाया गया है.

फ्रांस के रेस्क्यू क्रू, यूएलआईएस में शामिल पाट्रिक विलाद के मुताबिक, तुर्की और सीरिया के भूकंप से अलग मोरक्को में लोगों के जीवित बचने की आशा कम है. विलाद के मुताबिक मिट्टी की ईंटों से बने घरों के मलबे में हवा के लिए खाली जगह बहुत कम बचती है. वे मानते हैं कि किसी को जिंदा नहीं खोज पाने पर उन्हें निराशा होती है, हालांकि परिवारजनों को अंतिम संस्कार के लिए प्रियजनों का शव सौंपना, मानसिक बोझ थोड़ा कम जरूर करता है.

मोरक्को में तीन लाख से ज्यादा लोगों को मदद की दरकार
मोरक्को में तीन लाख से ज्यादा लोगों को मदद की दरकारतस्वीर: Hannah McKay/Reuters

विदेशी मदद पर नियंत्रण

मोरक्को ने अब तक सीमित विदेशी सहायता को ही अनुमति दी है. ऐसी इजाजत पाने वाले देशों में स्पेन, ब्रिटेन, यूएई और कतर शामिल हैं. इनके अलावा कुछ गैरसरकारी संगठनों को अनुमति दी गई है. विलाद का फ्रांसीसी एनजीओ चार खोजी कुत्तों के साथ इमी एनताला में है.

मोरक्को सरकार का कहना है कि अव्यवस्थित राहत अभियान घातक साबित होगा. देश के कई लोग सरकार के इस तर्क से सहमत नहीं हैं. इमी एनताला के आयत ब्लासरी कहते हैं, "यह सच नहीं है. यह राजनीति है. हमें अपना गर्व किनारे रखना चाहिए. ये तो ज्यादती है."

ओएसजे/एनआर (एपी, डीपीए)