1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानहांगकांग

शोध: पेन किलर के साथ गर्भनिरोधक गोलियां ज्यादा प्रभावी

२१ अगस्त २०२३

एक शोध के मुताबिक जिन महिलाओं ने मॉर्निंग आफ्टर पिल के साथ पेन किलर की गोली ली, उन्हें गर्भधारण रोकने में उन महिलाओं की तुलना में अधिक सफलता मिली, जिन्होंने केवल आपातकालीन गर्भनिरोधक लिया था.

https://p.dw.com/p/4VO6W
दर्द की दवा के साथ मॉर्निंग आफ्टर पिल पर शोध किया गया
दर्द की दवा के साथ मॉर्निंग आफ्टर पिल पर शोध किया गयातस्वीर: picture-alliance/dpa/chromorange

अगर दर्द की दवा के साथ मॉर्निंग आफ्टर पिल ली जाए तो यह गर्भावस्था को रोकने में अधिक प्रभावी होती है. ये नतीजे हांग कांग में हुए एक मेडिकल अध्ययन में सामने आए हैं. यह अध्ययन मेडिकल जर्नल द लांसेट में प्रकाशित हुआ है.

यह अध्ययन 2018 और 2022 के बीच एक चीनी शहर में आयोजित किया गया था और इसमें 860 महिलाओं का मूल्यांकन किया गया था, जिन्हें आपातकालीन आधार पर सुबह के समय गर्भनिरोधक गोलियों की सुविधा दी गई थी.

मॉर्निंग आफ्टर पिल शब्द का इस्तेमाल उन गोलियों के लिए किया जाता है, जिन्हें संभोग के चौबीस घंटे के भीतर लिया जा सकता है और यह गोली गर्भधारण को रोक सकती है.

परिवार नियोजन के तरीके

पेन किलर के साथ ज्यादा प्रभावी

1998 में हुए एक ​​परीक्षण के बाद यह पाया गया कि सबसे लोकप्रिय गर्भनिरोधक गोली लेवोनोर्गेस्ट्रेल अगर बिना सुरक्षित उपाय के संभोग के चौबीस घंटे के भीतर ली जाए, तो उससे गर्भवती न होने की संभावना 95 प्रतिशत है. हालांकि अध्ययन के शोधकर्ताओं ने कहा कि अगर एक ही गोली को सामान्य दर्द निवारक दवा 'पैरॉक्सिकैम' के साथ लिया जाए, तो इसकी प्रभावशीलता बढ़ जाती है.

एक परीक्षण के दौरान जब 418 महिलाओं के समूह को लेवोनोर्गेस्ट्रेल और पैरॉक्सिकैम दोनों दिए गए तो उनमें से केवल एक महिला गर्भवती हुई. यानी गर्भधारण रोकने में दवा की प्रभावशीलता 99.8 प्रतिशत सफल रही.

हांग कांग फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन के अध्ययन सह-शोधकर्ता सु लू ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि परिणाम उत्साहजनक थे और इसे एक बड़ी सफलता माना जा सकता है. शोधकर्ताओं ने कहा कि दोनों परीक्षण समूहों द्वारा अनुभव किए गए दुष्प्रभावों की दर में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं था.

शोध के मुख्य लेखक और हांग कांग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रेमंड ली ने कहा कि यह पहला अध्ययन था जिसने दिखाया कि लेवोनोर्गेस्ट्रेल के साथ संयोजन में ली जाने वाली आसानी से उपलब्ध और सुरक्षित दवा इसकी प्रभावशीलता को बढ़ा सकती है. ली ने एएफपी को बताया, "इस संयोजन को नियमित नैदानिक ​​उपयोग में लाने पर विचार किया जा सकता है."

एए/सीके (एएफपी)