1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

महामारी के बीच मोदी सरकार का जश्न भी वर्चुअल

आमिर अंसारी
२६ मई २०२०

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा करेंगे. एक साल के भीतर देश और दुनिया में आमूलचूल परिवर्तन हो चुका है. लॉकडाउन की वजह से पार्टी उस तरह का जश्न नहीं मना पाएगी जैसा आमतौर पर मनता है.

https://p.dw.com/p/3cls4
Mahatma Gandhi memorial  Narendra Modi
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर के देशों में कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया गया है और सामाजिक और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराया जा रहा है. भारत में भी 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है, हालांकि लॉकडाउन चार में कई तरह की रियायतें दी गई हैं. वैश्विक महामारी के बीच भारत में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम होने वाला है. 30 मई को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह मनाई जाएगी.

हालांकि यह जश्न आमतौर पर मनाए जाने वाले जश्नों से अलग होगा. इसमें ना भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता मंचों पर नजर आएंगे और ना ही बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन होगा. लॉकडाउन की वजह से बीजेपी ने अपने जश्न से जुड़े कार्यक्रमों को वर्चुअल तरीके से मनाने का फैसला किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत हासिल किया था. बीजेपी ने अपने बल पर लोकसभा की 303 सीटें जीतें थी.

कोरोना वायरस महामारी के इस समय में मोदी सरकार अपनी बड़ी उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का कोई मौका नहीं खोना चाहती है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह के मौके पर "वर्चुअल रैली" का आयोजन करने जा रही है. यानि रैली तो होगी लेकिन वह कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी देश में "वर्चुअल रैली" का आयोजन करेगी और एक हजार से अधिक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस भी होंगी.

नरेंद्र मोदी
सालभर की उपलब्धि बताएगी बीजेपी.तस्वीर: Ians

राज्य इकाइयों और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं को भेजी चिट्ठी में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने लिखा है कि सभी बड़े राज्यों की इकाइयां कम से कम दो और छोटे राज्यों की यूनिट कम से कम एक वर्चुअल रैली करेंगी. हर रैली में कम से कम 750 लोग शामिल होने चाहिए. उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से एक हजार ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस भी होंगी.

पार्टी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले ही साल में जनता की उम्मीदें पूरी हो गईं और पहला साल कई उपलब्धियों से भरा है. बीजेपी ने अपने पत्र में कहा है कि पिछले एक साल में जनता की सदियों पुरानी इच्छाएं पूरी हुईं हैं-जिनमें तीन तलाक का खत्म होना, अनुच्छेद 370 का निरस्त होना, लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का रास्ता साफ होना और पड़ोसी देशों से आए शरणार्थियों को नागरिकता देना शामिल है. 30 मई से शुरू होने वाला वर्चुअल जश्न अगले एक महीने तक चल सकता है

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें