1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सिर्फ 35 डॉलर में खरीदा गया कटोरा 7.2 लाख डॉलर में नीलाम

१८ मार्च २०२१

पंद्रहवीं शताब्दी का चीनी मिट्टी का एक चीनी कटोरा अमेरिका में 7.20 लाख डॉलर में नीलाम हुआ है. मजे की बात यह है कि इसे पुराने सामान के बाजार से बहुत ही मामूली कीमत पर खरीदा गया था.

https://p.dw.com/p/3qnzn
प्राचीन चीनी कटोरा लाखों डॉलर में बिका
दुनिया में अब इस तरह के सिर्फ सात कटोरे हैंतस्वीर: Arturo Holmes/Getty Images

अमेरिका के न्यू इंग्लैंड में पुराने सामान से सिर्फ 35 डॉलर में खरीदा गया चीनी मिट्टी का एक कटोरा बहुत कीमती साबित हुआ. ये कटोरा चीन के मिंग राजवंश के दौर का है. सफेद रंग के इस कटोरे पर बेल बूटे बने हैं. यह दुनिया में मौजूद इस तरह के सिर्फ सात कटोरों में से एक माना जाता है. इसे 7.2 लाख डॉलर में नीलाम किया गया है.

नीलामी घर सदबी में चीनी कलाकृतियों की विभाग प्रमुख एंजेला मैकअटीर ने एक बयान में कहा, "चीनी कला के विशेषज्ञों के जीवन में इस तरह का मौका एकाध बार ही आता है जब इस तरह का बेल बूटों से सजा बहुत ही दुर्भल कटोरा मिले."

सदबी का कहना है कि बीते साल पुरानी चीजों के शौकीन एक व्यक्ति को कनेक्टीकट राज्य के न्यू हैवन में एक जगह बिक रहे सेकंड हैंड सामान में मिंग राजवंश के दौर का कुछ दिखाई दिया. उसने सोचा कि यह चीज दिलचस्प हो सकता है. उसे खरीदने के बाद इस व्यक्ति ने न्यूयॉर्क में सदबी के मुख्यालय को ईमेल लिखा और इस कटोरे की फोटो भेजी.

सदबी के विशेषज्ञों ने जब इस कटोरे को असल में देखा तो पुष्टि हुई कि यह सन 1400 का है. इस तरह की पुरानी चीजों को जांच परखकर विशेषज्ञ बता देते हैं कि वे कितनी पुरानी हैं. इसे छूने पर नर्म असहास, इसकी मखमली परत, रंग और डिजाइन इसे खास बनाते हैं.

बुधवार को इस कटोरे की नीलामी की गई, तो इसके लिए 15 बोलियां लगी. बोली दो लाख डॉलर से शुरू हुई जो 5.8 लाख डॉलर पर खत्म हुई. बाद में कई दूसरी फीसों को जोड़ने के बाद कटोरे की आधिकारिक कीमत 7.21 लाख डॉलर तय हुई. सदबी ने इस कटोरी की कीमत तीन से पांच लाख डॉलर के बीच आंकी थी.

ये भी पढ़िए: सबसे महंगी पेंटिंग्स

समृद्ध इतिहास

चीनी मिट्टी का यह कटोरा 1400 के दशक के शुरुआती सालों में सम्राट योंगले के दौर में बनाया गया था, जो मिंग साम्राज्य के तीसरे शासक थे. उस समय इसे स्थानीय अदालत के इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया था. मैकटीयर का कहना है कि दुनिया में इस तरह के सिर्फ छह कटोरे और मौजूदा हैं और उनमें से ज्यादातर संग्राहलयों में हैं. अमेरिका में ऐसा सिर्फ एक ही कटोरा है जो बुधवार को नीलाम किया गया.

इस कटोरे को कमल की कली या फिर मुर्गे के दिल के आकार में तैयार किया गया है. इसे अलग अलग तरह के फूलों और बेल बूटों से सजाया गया है. कटोरे के बाहरी पैंदे और ऊपरी हिस्से पर खासा बारीक काम किया गया है. हालांकि यह अभी तक रहस्य है कि यह कटोरा कनेक्टीकट के पुराने सामान के बाजार में कैसे पहुंचा.

एके/आईबी (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी