1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका जाने की कीमत बलात्कार-अपहरण!

१२ फ़रवरी २०२०

अंतरराष्ट्रीय मेडिकल चैरिटी संस्था डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स का कहना है कि अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के चलते कई महिलाएं तस्करी कर मेक्सिको लाई जा रही हैं. उनके साथ बलात्कार और अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं.

https://p.dw.com/p/3XdkH
Migranten an der Grenze Mexiko-USA
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Arias

सेंट्रल अमेरिकी देश की महिलाएं जो अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होना चाहती हैं, उनके साथ अपहरण, बलात्कार जैसी वारदातें हो रही हैं. महिलाओं को तस्करी कर मेक्सिको भी लाया जा रहा है. यह कहना है अंतरराष्ट्रीय मेडिकल चैरिटी संस्था डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) का.

साल 2019 के पहले 9 महीने में मेक्सिको के न्यूवो लारेडो शहर में एमएसएफ ने जिन महिलाओं का इलाज किया उनमें से 80 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे हिंसा की पीड़ित हैं, जिसमें अपहरण भी शामिल है. एमएसएफ के मेक्सिको कोऑर्डिनेटर सर्गियो मार्टिन ने थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन से कहा, "उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है जैसे वे इंसान नहीं हैं, उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ा है और उनकी यात्रा में हिंसा और बढ़ी है."

मेक्सिको ने सेंट्रल अमेरिकी प्रवासियों को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. ये लोग अपने लोग अपने देश में अक्सर हिंसा और गरीबी से छुटकारा पाने के लिए अमेरिकी सीमा तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दबाव के बाद मेक्सिको ने प्रवासियों को सीमा पार जाने से रोकने के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए हैं.

मेक्सिको ने सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती की है, साथ ही वह प्रवासियों को डिटेंशन सेंटर में रखने के अलावा उन्हें वापस लौटा रहा है. मेक्सिको के आप्रवासी प्राधिकरण और आंतरिक मंत्रालय ने इस मामले पर फिलहाल टिप्पणी नहीं दी है. मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर का कहना है कि वह प्रवासियों के मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए प्रवासी कानून लागू करना चाहते हैं. शरण चाहने वाले 57,000 गैर-मेक्सिको प्रवासी को अमेरिका ने सुनवाई पूरी होने तक मेक्सिको वापस भेज दिया है, साथ ही उसने शरण मापदंड को भी प्रतिबंधित करते हुए एंट्री प्वाइंट पर अर्जी की संख्या को सीमित कर दिया है.

पिछले साल सितंबर में अमेरिका से मेक्सिको वापस भेजे गए 41 में से 18 मरीजों ने एमएसएफ को बताया कि उनका हाल ही में अपहरण हुआ था. वह फिलहाल न्यूवो लारेडो में हैं और उन्होंने शरण के लिए अर्जी लगाई हुई है, जिस पर सुनवाई होनी है. मार्टिन कहते हैं, "हमें लगता है कि इन नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम है कि लोग अधिक हिंसा का शिकार हो रहे हैं." मार्टिन बताते हैं, "मानव तस्करों के चंगुल में फंसना उनके लिए आसान है और उन्हें देखने वाला कोई नहीं है."

एमएसएफ ने पाया कि 2018 और 2019 में 3,700 लोगों में से 78 फीसदी लोगों ने मानसिक स्वास्थ्य का इलाज कराया है, जिनमें हिंसा, यौन हिंसा और यातना के संकेत मिले. कुछ मरीजों ने बताया कि उनका अपहरण मेक्सिको में हुआ और उन्हें लंबे समय के लिए मजदूरी, यौन शोषण या आपराधिक समूहों के लिए काम करने के लिए भर्ती किया गया. चार में से एक महिला ने एमएसएफ को बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान यौन हिंसा का सामना किया.

एए/आरपी (थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन) 

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें