1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

लॉकडाउन तोड़ने की सजा मौत!

५ अप्रैल २०२०

फिलीपींस में जब एक व्यक्ति लॉकडाउन के बीच बिना मास्क लगाए सड़क पर आ गया तो पुलिस ने उसे गोली मार दी. देश में लॉकडाउन का पालन ना करने पर "शूट एट साइट" के आदेश जारी हैं.

https://p.dw.com/p/3aTTi
Philippinen Schüsse in einer Mall in Manila
तस्वीर: Reuters/E. Lopez

63 वर्षीय इस व्यक्ति की पुलिस की गोली लगने से मौके पर ही जान चली गई. यह पहला मौका है जब फिलीपींस से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पर गोली चलाने की खबर सामने आई है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार इस व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और वह हाथ में दराती लिए घूम रहा था. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, "मास्क ना लगाने के कारण गांव के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने संदिग्ध को चेतावनी दी. लेकिन संदिग्ध गुस्सा हो गया, अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने लगा और फिर उसने अधिकारी पर दराती से हमला भी किया."

दुनिया के बाकी देशों की तरह फिलीपींस में भी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जारी है. गुरुवार को फिलीपींस सरकार ने नियम बनाया कि जरूरत का सामान लेने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सरकारी अधिकारी कार्लो नोगरालेस ने कहा, "मैं दोहराता हूं, अगर आपको घर से बाहर जाने की जरूरत पड़ती है, तो आपको मास्क लगाना होगा." उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास मेडिकल मास्क उपलब्ध हो. लेकिन किसी भी तरह मुंह और नाक ढंके रहने चाहिए फिर चाहे रुमाल से या घर में बने किसी मास्क से.

कोरोना से जंग में कहां चूका अमेरिका

फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और डेढ़ सौ लोगों की जान जा चुकी है. राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे पुलिस और सेना को यह अधिकार देते हैं कि लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करने वालों को गोली मार दी जाए. उन्होंने कहा, "स्थिति बिगड़ती जा रही है. इसलिए एक बार फिर मैं आप सब को इस समस्या की संजीदगी के बारे में बता रहा हूं और आपको इसे सुनना होगा." पुलिस और सेना से उन्होंने कहा, "मेरा आदेश है कि अगर कोई भी दिक्कत हो और ऐसा मौका आता है जब आपकी जिंदगी पर खतरा मंडराता है, उन्हें गोली मार दो." उन्होंने कड़े स्वर में अपनी बात को दोहराते हुए कहा, "मेरी बात समझ में आई? मार डालो. मैं कोई दिक्कत नहीं चाहता. मैं खुद उन्हें गाड़ दूंगा."

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने डुटर्टे के बयान पर चिंता जताते हुए इसे "भयावह" बताया है और कहा है, "कोविड-19 महामारी जैसी आपात स्थिति में घातक अनियंत्रित बल का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाना चाहिए." फिलीपींस के मुख्य द्वीप लुजॉन में 16 मार्च से लॉकडाउन लगा है. देश के अलग अलग हिस्सों में स्थानीय सरकारों ने अपने खुद के नियम भी बनाए हैं. लोगों को सिर्फ जरूरत का सामान लाने के लिए ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है. सभी दफ्तर भी बंद हैं.

रिपोर्ट: मेलिसा वान ब्रुनेरसूम/आईबी 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी