1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलेप्पो के लोगों के आखिरी संदेश वायरल

१६ दिसम्बर २०१६

सीरिया में विद्रोहियों के गढ़ समझे जाने वाले अलेप्पो को हासिल करने के लिए सरकारी बल निर्णायक कार्रवाई में जुटे हैं. लड़ाई में फंसे लोगों के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2UFZS
Syrien Demonstration in Idlib
तस्वीर: Getty ImagesAFP/O. H. Kadour

‘द लास्ट मेसेज फ्रॉम अलेप्पो' नाम से कई लोगों ने अपने वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें वे बता रहे हैं कि आम लोग किस तरह त्रासदी का सामना कर रहे हैं और उन्हें कथित तानाशाह असद के खिलाफ खड़े होने की सजा दी जा रही है.

इन लोगों का कहना है कि उन्हें अपने बचने की कोई उम्मीद नहीं दिखाती क्योंकि असद की सेना बस चंद कदमों की दूरी पर है और न जाने कौन सा पल उनका आखिरी पल हो. एक व्यक्ति ने अपने वीडियो में बताया है कि कैसे शहर के लोगों का भरोसा संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उठ रहा है. उनके मुताबिक अलेप्पो में नरसंहार हो रहा है और दुनिया खामोश तमाशाई बन कर सब कुछ देख रही है.

सीरिया में 2011 से गृह युद्ध चल रहा है. राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ लड़ रहे विद्रोहियों को एक हद तक पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है जबकि रूस सीरिया की असद सरकार का साथ दे रहा है.