1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अजरबाइजान का विमान कहीं मिसाइल की चपेट में तो नहीं आया

२६ दिसम्बर २०२४

कुछ विशेषज्ञों ने अजरबाइजान एयरलाइंस के विमान को रूसी एयर डिफेंस सिस्टम से नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया है. विमान बुधवार को हादसे का शिकार हुआ था.

https://p.dw.com/p/4oawc
अकताउ में गिरा विमान का मलबा और वहां जमा राहत ओर सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारी और गाड़ियां
अजरबाइजान एयरलाइंस का विमान बुधवार को हादसे का शिकार हुआतस्वीर: Azamat Sarsenbayev/REUTERS

रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन ने अजरबाइजान के हवाई जहाज हादसे में "अनुमानों" के आधार पर नतीजे लगाने से सावधान किया है. इस विमान को रूस में उतरना था लेकिन उससे पहले ही यह हादसे का शिकार होकर कजाखस्तान के अकताउ में गिर गया. विशेषज्ञों ने किसी मिसाइल के विमान से टकराने के सबूतों की आशंका जताई है. विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई जबकि 29 लोगों की जान बच गई.

विमान ने रास्ता बदला

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा है, "जांच पूरी होने से पहले किसी तरह का कोई अनुमान लगाना गलत होगा." एम्ब्रेयर 190 हवाई जहाज को अजरबाइजान की राजधानी बाकू से उत्तरपश्चिम की ओर दक्षिणी रूस के चेचेन्या में ग्रोज्नी शहर तक उड़ान भरनी थी. हालांकि यह इसकी बजाय यह अपने रूट से बहुत दूर कैस्पियन सागर की तरफ मुड़ गया.

विमान हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. विमानन और सैन्य मामलों के कुछ विशेषज्ञों ने अशांका जताई है कि विमान दुर्घटनावश किसी रूसी एयर डिफेंस सिस्टम की चपेट में आया हो सकता है. विमान ऐसे इलाके में उड़ान भर रहा था जहां यूक्रेन के ड्रोनों के उड़ने की खबरें मिली हैं.

अजरबाइजान एयरलाइन के विमान की प्रतीकात्मक तस्वीर
विमान ने अजरबाइजान के बाकू से उड़ान भरी थी और इसे चेचेन्या के ग्रोज्नी में उतरना थातस्वीर: IMAGO/Dreamstime

रूसी सैन्य विशेषज्ञ यूरी पोडोल्याका ने कहा है कि विमान के मलबे में जिस तरह के छेद नजर आए हैं वो उसी तरह के हैं जैसे कि "एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम" की चोट से बनते हैं. पोडोल्याका ने लिखा है "हर चीज उसी ओर इशारा कर रही है." फ्रांस की हवाई हादसों की जांच करने वाली एजेंसी बीईए के एक पूर्व विशेषज्ञ का भी कहना है कि मलबे से ऐसा लगता है कि इसे "बम के बहुत सारे टुकड़ों" से नुकसान पहुंचा हो.

नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने बताया कि नुकसान "वैसा ही है" जैसा मलेशियन एयरलाइंस के विमान एमएच17 को हुआ था. उस विमान को रूस समर्थित विद्रोहियों ने पूर्वी यूक्रेन में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराया था. हालांकि कजाख सीनेट के स्पीकर माउलेन अशिमबायेव ने जो कुछ हुआ उसके बारे में "अनुमान" लगाने की निंदा की है. रूसी समाचार एजेंसी तास ने उनके हवाले से लिखा है कि विमान को किससे नुकसान पहुंचा होगा इसके बारे में कुछ कहना "संभव नहीं" था.

आपातकालीन स्थिति में उतरा विमान

अजरबाइजान एयरलाइंस ने शुरुआत में कहा कि विमान चिड़ियों के झुंड के बीच से उड़ा था हालांकि बाद में यह बयान हटा लिया गया. फ्लाइट रडार वेबसाइट ने दिखाया है कि विमान अपने सामान्य रूट से हट गया और फिर कैस्पियन सागर पार कर उस इलाके में गोल घूमने लगा जहां आखिरकार यह गिरा. सागर के पूर्वी तट पर बसा यह इलाके तेल और गैस का हब है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो चल रहे हैं, जिनमें विमान के जमीन पर उतरने के बाद आग और धमाका होते नजर आ रहा है. हालांकि इनकी सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है.

कजाखस्तान के अकताऊ में गिरे विमान का मलबा
कुछ विशेषज्ञों ने विमान को एयर डिफेंस सिस्टम से नुकसान पहुंचने की आशंका जताई हैतस्वीर: Isa Tazhenbayev/Xinhua News Agency/IMAGO

अजरबाइजान एयरलाइंस का कहना है कि विमान अकताउ से करीब तीन किलोमीटर दूर इलाके में आपातकालीन स्थिति में उतरा. कजाखस्तान ने बताया है कि विमान में 37 अजरबाइजानी, छह कजाख, तीन किर्गिज और 16 रूसी यात्री सवार थे. एयरलाइन के मुताबिक विमान में 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे. एयरलाइंस ने बताया है कि 38 लोगों की मौत हुई जबकि तीन बच्चों समेत 29 लोगों की जान बच गई है. कजाख स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक घायलों में 11 की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

एमएच17 फ्लाइट को गिराने के मामले में तीन लोगों को सजा

अजरबाइजान की सरकारी समाचार एजेंसी एजरटाक ने खबर दी है कि जिंदा बचे लोगों में से 12 को अजरबाइजान ले जाया जा रहा है. हादसे में जख्मी 9 रूसी लोगों को लेकर एक विमान गुरुवार को मॉस्को के झुकोव्स्की एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है. इनमें एक बच्चा भी शामिल है.

अजरबाइजान के राष्ट्रपति के दफ्तर ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति ने, "हादसे की वजह की जांच करने के लिए तत्काल कदम उठाने और तत्परता से कार्रवाई करने का हुक्म दिया है." इस हादसे के लिए अजरबाइजान में गुरुवार को एक दिन का शोक भी रखा गया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबाइजान के राष्ट्रपति से फोन पर बात कर इस घटना के लिए दुख जताया है. चीन, फ्रांस और कई दूसरे देशों ने भी इस घटना पर दुख प्रगट किया है और पीड़ित परिवारों के लिए सहानुभूति जताई है.

एनआर/आरपी (एएफपी)