1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिजापान

फुकुशिमा पानी विवाद: चीन में जापानी दूतावास पर ईंट फेंकी गई

२९ अगस्त २०२३

जापान का कहना है कि फुकुशिमा प्लांट का पानी समंदर में छोड़ने के मुद्दे पर चीन में रह रहे जापानियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. जापान ने यह भी कहा है कि बीजिंग स्थित जापानी दूतावास पर ईंट फेंकी गई.

https://p.dw.com/p/4VhVN
तस्वीर में बीजिंग स्थित जापानी दूतावास के बाहर तैनात पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं.
जापान ने बीजिंग से अपील की है कि चीन में रह रहे सभी जापानी नागरिकों और जापानी कूटनीतिक ठिकानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. जापान ने चीन की सरकार से यह भी कहा है कि वह फुकुशिमा प्लांट से छोड़े जा रहे पानी पर सही जानकारी साझा करे. तस्वीर में बीजिंग स्थित जापानी दूतावास के बाहर तैनात पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. तस्वीर: Ichiro Ohara/AP Photo/picture alliance

चीन ने फुकुशिमा प्लांट का पानी छोड़े जाने का विरोध किया है. इस मामले में पिछले हफ्ते चीन ने जापान से सीफूड के आयात पर भी पाबंदी लगा दी. इसके बाद से ही जापान, चीन में रह रहे अपने नागरिकों से अपील कर रहा है कि वो ज्यादा नजर में ना आएं. लो प्रोफाइल रहें.

27 अगस्त को जापानी विदेश मंत्रालय ने चीन में रह रहे अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे अपनी बातचीत और बर्ताव में सावधानी बरतें और "जरूरी ना होने पर या जोर से जापानी भाषा ना बोलें."

जापान के विदेश मंत्री योशिमासाल हयाशी ने बीजिंग में जापानी दूतावास पर ईंट फेंके जाने की घटना को दुखद और चिंताजनक बताया. मीडिया से बात करते हुए हयाशी ने कहा, "हम चीन की सरकार से अपील करते हैं कि वह तत्काल उचित कदम उठाए. जैसे कि, अपने नागरिकों से शांति बरतने की अपील करे ताकि हालात ना बिगड़ें. साथ ही, चीन की सरकार वहां रह रहे सभी जापानी नागरिकों और हमारे कूटनीतिक ठिकानों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करे."

विदेश मंत्री हयाशी ने यह भी कहा कि चीन को फुकुशिमा से छोड़े जा रहे पानी के बारे में सही जानकारी उपलब्ध करवानी चाहिए, ना कि बिना वैज्ञानिक आधार के सूचना देकर लोगों की चिंता बढ़ानी चाहिए.

फुकुशिमा दाइची परमाणु बिजलीघर
जापान ने 24 अगस्त से रेडियोधर्मी पानीसमंदर में छोड़ना शुरू किया. तस्वीर में: फुकुशिमा दाइची परमाणु बिजलीघर में एक इमारत के भीतर निरीक्षण करता एक कर्मचारी. इस इमारत के भीतर एएलपीएस नाम का फिल्टरिंग सिस्टम लगा है. यहीं पर रेडियोधर्मी पानी को फिल्टर कर करीब 1,000 टैंकों में जमा रखा गया. तस्वीर: Hiro Komae/AP Photo/picture alliance

चीन ने क्या कहा?

बीजिंग में जापानी दूतावास के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि दूतावासकर्मी बहुत चिंतित हैं. उधर चीन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन अपने यहां रह रहे विदेशी नागरिकों की सुरक्षा, वाजिब अधिकारों और हितों का ध्यान रखता है.

वांग ने यह भी कहा, "हम जापान से अपील करते हैं कि वो सभी पक्षों की जायज चिंताओं पर ध्यान दे, रेडियोधर्मी पानी को समुद्र में छोड़ा जाना तुरंत रोके, अपने पड़ोसियों और सभी पक्षों से बातचीत करे और रेडियोधर्मी पानी को जिम्मेदार तरीके से डिस्पोज करे."

जापान में कई व्यवसायों और दुकानों ने बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों के ऐसे फोन कॉल आने की शिकायत की है, जिनमें अपमानजनक और नस्ली भाषा का भी इस्तेमाल किया गया. चीन में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ कॉल्स की रिकॉर्डिंग्स और वीडियो भी डाले हैं, जिन्हें लाखों लोगों ने लाइक किया है.

जापान ने 24 अगस्त से रेडियोधर्मी पानीसमंदर में छोड़ना शुरू किया. फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र का ये पानी करीब 10 साल तक समंदर में छोड़ा जाता रहेगा. सरकार और विशेषज्ञ इसे सुरक्षित बताते हैं, लेकिन कई लोग आशंकित भी हैं.

एसएम/एडी (एएफपी)