1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्तांबुल: गिरफ्तारी के बीच एलजीबीटी समुदाय की प्राइड परेड

२६ जून २०२३

तुर्की के इस्तांबुल में एलजीबीटीक्यू समुदाय द्वारा प्राइड परेड के निकालने के प्रयास के दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया.

https://p.dw.com/p/4T3BF
इस्तांबुल
इस्तांबुलतस्वीर: Emrah Gurel/AP/picture alliance

प्राइड परेड के आयोजकों ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कम से कम 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया. तुर्की में एमनेस्टी इंटरनेशनल के कार्यालय ने कहा कि पुलिस हिरासत में कम से कम एक व्यक्ति को सिर में चोट लगी है.

एलजीबीटीक्यू समुदाय के सदस्यों की ये ताजा गिरफ्तारियां राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन की दोबारा चुनाव में जीत के बाद हुई हैं. लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद एर्दोआन 2028 तक देश के शासक बन गए हैं.

पुलिस का कड़ा पहरा
पुलिस का कड़ा पहरातस्वीर: Emrah Gurel/AP/picture alliance

एलजीबीटी पर राष्ट्रपति के कड़े तेवर

अपने चुनाव प्रचार के दौरान एर्दोआन ने कहा था कि एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने तुर्की के पारिवारिक मूल्यों को कमजोर किया है. वह और उनके प्रतिनिधि वर्षों से इस्तांबुल में प्राइड परेड को रोकने की कोशिश करते आए हैं.

इस्तांबुल प्रांत के गवर्नर दवुत गुल ने कार्यक्रम से पहले कहा कि वह "पारिवारिक जीवन के लिए खतरों" के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए रैली की अनुमति नहीं देंगे.

हालांकि इस्तांबुल एलजीबीटीक्यू और प्राइड वीक ने एक बयान में कहा, "हम नफरत और इनकार की इस नीति को स्वीकार नहीं करते हैं."

प्राइड मंथ से संबंधित कई अन्य कार्यक्रम जैसे पिकनिक और फिल्म स्क्रीनिंग पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था.

युगांडा के एलजीबीटी विरोधी कानून की आलोचना

पुलिस ने की थी घेराबंदी

रविवार को परेड शुरू होने से पहले इस्तांबुल पुलिस ने इसमें हिस्सा लेने आए लोगों को रैली करने से रोकने के लिए आंतरिक शहर के बड़े हिस्से की घेराबंदी कर दी.

सिंगापुर में गे पुरुषों के बीच संबंध अब अपराध नहीं

मई में राष्ट्रपति एर्दोआन की सत्ता में वापसी के बाद से एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को और दबाव की आशंका है. हालांकि समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस साल का प्राइड मार्च सड़क पर झड़प या पुलिस हिंसा के बिना समय से पहले शुरू और समाप्त हो गया.

एए/सीके (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)