1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिइस्राएल

इस्राएल के प्रधानमंत्री ने खोया बहुमत

७ अप्रैल २०२२

इस्राएल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की पार्टी की एक सांसद के इस्तीफे के बाद उनकी सरकार ने बहुमत खो दिया है. बेनेट की सरकार पर तुरंत तो खतरा नहीं है लेकिन यह उनके लिए चिंता का विषय जरूर है.

https://p.dw.com/p/49ZTL
नफ्ताली बेनेट
नफ्ताली बेनेटतस्वीर: Tsafrir Abayov/Pool/picture alliance

बेनेट की यामिना पार्टी की सांसद इदित सिलमान ने कहा है कि वो बेनेट की गठबंधन सरकार छोड़ रही हैं. उनके जाने से देश की संसद में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के पास 60-60 सीटें रह गई हैं. सिलमान धार्मिक कंजर्वेटिव हैं और वो गठबंधन की अध्यक्ष थीं.

गठबंधन सरकार में यहूदी दक्षिपंथियों से लेकर एक अरब मुस्लिम पार्टी भी है. सिलमान के इस्तीफे से सरकार तुरंत गिरने की स्थिति में नहीं आई है, लेकिन इससे पूर्व प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की सत्ता में वापसी की संभावना जरूर पैदा हो गई है.

(पढ़ें: 14 सालों बाद तुर्की के दौरे पर पहुंचा कोई इस्राएली नेता)

यहूदी परंपरा के उल्लंघन पर बवाल

उन्हें सत्ता गंवाए हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है. सिलमान ने एक बयान में कहा, "मैंने एकजुटता के रास्ते पर भी बढ़ने की कोशिश की. मैंने इस गठबंधन के लिए बहुत मेहनत की थी. लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं इस्राएल की यहूदी पहचान को नुकसान पहुंचाने में भाग नहीं ले सकती हूं."

नफ्ताली बेनेट
नफ्ताली बेनेट का मंत्रिमंडलतस्वीर: NIR ELIAS/REUTERS

सोमवार चार अप्रैल को उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री नित्जान होरोवित्ज की एक पुरानी यहूदी परंपरा के उल्लंघन होने पर कड़ी निंदा की थी. होरोवित्ज ने अस्पतालों को निर्देश दिए थे कि वो आने वाले पासओवर त्योहार की छुट्टियों के दौरान अपने परिसर में खमीर वाले ब्रेड लाए जाने की अनुमति दे दें.

यहूदी परंपरा में पासओवर के समय सार्वजनिक तौर पर खमीर वाली ब्रेड प्रतिबंधित है लेकिन हाल ही में देश के सुप्रीम कोर्ट ने इस परंपरा का अंत करने के आदेश दिए थे. स्वास्थ मंत्रालय ने अदालत के आदेशानुसार अस्पतालों को निर्देश दिए थे.

(पढ़ें: इस्राएल में भी किया गया पेगासस का विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल: रिपोर्ट)

सिलमान ने मामले पर आगे कहा, "मैं गठबंधन की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं और अपने मित्रों से बात करने की कोशिश करती रहूंगी कि वो वापस लौटें और एक दक्षिणपंथी सरकार बनाएं. मुझे मालूम हैं कि मैं ऐसा महसूस करने वाली मैं अकेली सांसद नहीं हूं."

नेतन्याहू की वापसी?

उनकी घोषणा के बाद बेनेट गठबंधन के घटक दलों के नेताओं से मिले. उन्होंने कहा, "वो सभी सरकार में बने रहना चाहते हैं." उन्होंने यह भी कहा "विकल्प एक बार फिर चुनाव कराए जाना है" और चेतावनी दी कि इससे "इस्राएल के लिए खतरनाक अस्थिरता आ सकती है."

बेन्यामिन नेतन्याहू
नेतन्याहू को सत्ता गंवाए हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ हैतस्वीर: Ronen Zvulun/REUTERS

उन्होंने आगे कहा कि इस समय सबसे जरूरी चीज है गठबंधन को "स्थिर" कराना. उन्होंने नेतन्याहू के समर्थकों पर सिलमान के खिलाफ "मौखिक हमले" कर उन्हें इस्तीफा देने के लिए उकसाने का आरोप लगाया.

(पढ़ें: 'आयरन डोम' के बाद अब नया एयर डिफेंस सिस्टम 'लेजर वॉल' ला रहा है इस्राएल)

बेनेट का गठबंधन अभी भी सरकार में बना रह सकता है, हालांकि उसे नए कानून संसद से पास कराने में मुश्किल होगी. अगर एक भी और सदस्य ने इस्तीफा दिया तो संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. उसके बाद अगर सरकार गिरी तो देश में चार सालों में पांचवीं बार संसदीय चुनाव हो सकते हैं.

सीके/एए (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें